Stock Market : इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक, कर सकते हैं तगड़ी कमाई

Tntraday stocks : बाजार से बड़ी खबरे निकलकर सामने आयी है, जो शेयरों में तेजी का कारण बन सकता है, आज इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए यहाँ 20 दमदार स्टॉक सुझाये जा रहे हैं जिनमे ट्रेड लेकर या निवेश करके बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है.

NTPC और TCS जैसे स्टॉक भी दमदार इंट्राडे स्टॉक में शामिल है, TCS में भारी फेरबदल हुआ है, पुराने CEO के इस्तीफे के बाद नए CEO ने पद सम्हाल लिया है, लिहाजा यह स्टॉक ख़बरों में हैं.

यतिन मोटी की टीम द्वारा सुझाये गए स्टॉक्स

एंटीपीसी

खबरे सामने आयी है कि मलेशियाई पेट्रोनास कंपनी की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती है. इससे NTPC के शेयरों में उछाल आ सकता है.

हिन्दुस्तान जिंक

चौथा अंतरिम डिविडेंड देने के सिलसिले में बैठक होने वाली है.

जी इंटरटेनमेंट

कंपनी चल रहे अपने विवादों से मुक्त हुई है, IPRS ने अपना इन्सॉल्वेंसी पिटीशन वापस लिया है.

वोल्टास

कंपनी को सोलर व इलेक्टिकल डिवीजन के लिए 1770 करोड़ का आर्डर मिला है.

आरवीएनएल

मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट के लिए न्यूनतम बोली लगाई गयी है.

एचपीसीएल

बीते दिनों से शेयर ने रफ़्तार पकड़ी है

बीपीसीएल

कुछ दिनों से तेजी का माहौल बन रहा है.

आईओसी

कल से तेजी बनी हुई है जो आज भी बरकरार रहेगी

एचएएल

भारतीय कोस्टगार्ड को हेलीकाफ्टर सप्लाई के लिए डिफेन्स काउन्सिल द्वारा प्रस्ताव दिया गया है

जी एम आर इंफ़्रा

हैदराबाद हवाई अड्डे के 4000 करोड़ का सेटलमेंट कंपनी द्वारा किया जायेगा

नीरज बाजपेयी टीम द्वारा सुझाये गए स्टॉक

टीसीएस

जैसा की हमने ऊपर बताया, कंपनी में नया CEO की नियुक्ति से स्टॉक में तेजी आएगी

इनफ़ोसिस

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को राहत पैकेज के रुप में $3000 करोड़ दिए जाने से ग्लोबल संकेत बढ़ेंगें और शेयर में गति आएगी

ग्लेनमार्क लाइफ

कंपनी ने 21 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, साथ ही कंपनी ट्यूमर, लिम्फोमा के इलाज के लिए दवाओं का उपयोग करेगी

श्याम मेटालिक्स

PLI योजना के लिए सरकार द्वारा 27 कंपनियों को चुना गया है, जिसमे श्याम मेटालिक्स शामिल है.

कल्याणी स्टील

सरकार के PLI योजना में यह भी शामिल है.

लेमोन ट्री

राजस्थान में 60 कमरों के होटल के लिए मंजूरी

जुबिलेंट फारमोवा

जुबिलेंट हालिस्टर स्टीयर को कनाडा सरकार द्वारा मिली मंजूरी

एक्सिस बैंक

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक राहत केश में ग्लोबल संकेत बढ़ने से शेयर में उछाल आएगा.

आईसीआईसीआई बैंक

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक राहत और ग्लोबल संकेत से तेजी के आसार

बैंक आफ बड़ौदा

मार्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर 220 रुपये का टारगेट प्राइज दिया है.

यह पढ़ें : Dividend Stocks : कहीं आपके पा भी इन दो कंपनियों के शेयर तो नहीं, दे रहा है डिविडेंड, रिकार्ड डेट आज ही

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment