Mutual Fund : 100 रुपये से शुरू करें म्यूचुअल फंड SIP, इस 7 बड़े फायदों का उठाए लाभ, कम्पाउंडिंग से मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Mutual Fund SIP : म्यूचुअल फंड को सबसे अधिक आकर्षक बनाने वाला SIP है, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये प्रत्येक व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है. यह केवल 100 रुपये के मिनिमम अमाउंट से शुरू किया जा सकता है.

एसआईपी के जरिये अपने पसंदीदा स्कीम में प्रत्येक महीने निवेश किया जा सकता है. Mutual Fund निवेश और SIP ही क्यों सहीं है इसके संबंध में लगभग आप जानते ही होंगें, म्यूचुअल फंड आपको सबसे बेहतर रिटर्न देता है.

SIP ही सबसे बढ़िया क्यों है

एसआईपी के माध्यम से आप अपने पसंद की स्कीम में निवेश कर सकते हैं. चूंकि SIP राशि बहुत कम भी हो सकती है, मिनिमम 100 रुपये इसलिए इसे कोई भी व्यक्ति, एक स्टूडेंट भी शुरू कर सकता है. एसआईपी के जरिये जमा की गयी छोटी-छोटी राशि बाद में एक भारी-भरकम फंड के रूप में तैयार होता है. हालांकि इसमें एक लम्बा वक्त लगता है. इसके अलावा SIP निवेश से बाजार के उतार चढाव से भी बचा जा सकता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने मचाया बवाल, निवेशकों ने 6000 की SIP में करोड़ों बनाये

म्यूचुअल फंड SIP के 7 बड़े फायदे

म्यूचुअल फंड निवेश से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक है, अपनी निवेश क्षमता, जोखिम क्षमता लक्ष्य आदि के बारे में पता हो तब आप म्यूचुअल फंड को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा आपको निरंतर SIP करते रहना चाहिए, जब तक आपका लक्ष्य पूरा ना हो जाये.

1. मिनिमम राशि से शुरू कर सकते हैं SIP

म्यूचुअल फंड एसआईपी के लिए आपको एकमुश्त बड़े राशि की आवश्यकता नहीं है, आप अपने क्षमता के अनुसार बहुत कम 100 रुपये से भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं.

2. निवेश राशि जब चाहे बढ़ा सकते हैं

अगर आपकी सैलरी बढ़ती है, या निवेश के लिए आपके पास अधिक पैसे है तब आप अपने चालू SIP में बढ़ोतरी कर सकते हैं, इससे आप अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंच पायेंगें.

3. निरंतर प्रत्येक महीने SIP से अनुशासन

अगर आप शेयर मार्केट में सीधे निवेश करते हैं तब यह तय है कि बीच-बीच में आप आवेग में आकर निवेश में गड़बड़ी करेंगें, परन्तु म्यूचुअल फंड SIP निवेश में आपका अनुशासन बना रहता है.

4. कम्पाउंडिंग का मिलता है फायदा

एसआईपी निवेश से आपके प्रत्येक महीने जमा की गयी पैसों के अलावा उस पैसे पर बने रिटर्न पर भी ब्याज बनता है, लिहाजा आपका पैसा कम्पाउंडिंग ग्रोथ करता है, इस तरह आप बढ़िया रिटर्न बना सकते हैं.

5. जब चाहे तब आप अपनी SIP निकाल सकते हैं

एसआईपी निवेश का एक बड़ा फायदा यह है की आपने अपने जमा की गयी पैसों की जब चाहे जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं. हालांकि बढ़िया रिटर्न बनाने के लिए, लम्बे वक्त तक निवेश करना सहीं होता है.

6. ऑटोमेटिक बैंक से SIP राशि जमा हो जाती है

एक बार KYC और बैंक अकाउंट जोड़ देने के बाद ऑटोमेटिक आपकी SIP शुरू हो जाती है, प्रत्येक महीने SIP राशि आपके बैंक अकाउंट से स्वयं ही कट जाती है

7. डायवर्शिफाई का होता है फायदा

अगर आप 100 रुपये शेयर मार्केट में लगाना चाहे तब लिमिटेड स्टॉक में ही पैसे लगा पायेंगें, जिनकी कीमत 100 रुपये व उससे कम हो, परन्तु म्यूचुअल फंड में आप 100 रुपये में अनेकों कंपनी के शेयर में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं.

यह पढ़ें : Mutual Fund : म्यूचुअल फंड SIP के लिए TOP 3 मिड कैप फंड, जानिए 2500 की एसआईपी से कितना पैसा बनेगा

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment