Mutual Fund : फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश, यह रहे Top-5 Flexi Cap Funds

Flexi Cap Funds : इस फंड में 65% हिस्सा इक्विटी कैटेगरी में निवेश किया जाता है. जैसा की इस फंड का नाम है फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड, इस फंड के तहत स्माल कैप, मिड कैप व लार्ज कैप तीनों में फंड मैनेजर अपने समझ और सूझ-बुझ से निवेश कर सकता है.

सभी तरह के मार्किट कैप वाले फंड में निवेश से फायदा यह होता है कि रिक्स घट जाता है और बढ़िया रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. पिछले कुछ महीनों में फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में काफी बढ़िया इनफ्लो आया है, फरवरी महीने में इस सेक्टर में 1802 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है.

फ्लेक्सी कैप फंड में Quant Flexi Cap Fund ने पिछले 3 साल में औसत 45.59 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को हैरान कर दिया है. (यह रिटर्न 17 मार्च 2023 के NAV) के आधार पर दिया गया है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये की मासिक SIP 1 करोड़ होने में कितना समय लगाएगी

जनवरी-फरवरी में फ्लैक्सी कैप फंड में आया जबरजस्त ग्रोथ

बीते 2 महीने में फ्लैक्सी कैप फंड में जबरजस्त इनफ्लो आया है, जनवरी में जहां 1005.62 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा वहीं फरवरी में यह बढ़कर 1802 हो गया इससे पहले के महीनों पर नजर डालें तो फ्लैक्सी कैप फंड में निवेश उतना खाश नहीं था.

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान द्वारा सुझाये गए Top 5 फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड

  1. HDFC Flexi Cap Fund,
  2. Franklin India Flexi Cap Fund,
  3. Edelweiss Flexi Cap Fund,
  4. SBI Flexicap Fund और
  5. Canara Robeco Flexi Cap Fund
म्यूचुअल फंडपिछले तीन साल का रिटर्न
HDFC Flexi Cap Fund32.59 फीसदी
Franklin India Flexi Cap Fund28.44 फीसदी
Edelweiss Flexi Cap Fund23.42 फीसदी
SBI Flexicap Fund29.59 फीसदी
Canara Robeco Flexi Cap Fund21.83 फीसदी

HDFC Flexi Cap Fund ने 5000 की SIP को बनाये 3 लाख रुपये

जैसा की ऊपर देख सकते हैं HDFC Flexi Cap Fund ने पिछले तीन साल में औसत 32.59 फीसदी का रिटर्न दिया है, इन तीन सालों में मासिक 5000 रुपये की एसआईपी 3,07,087 रुपये में बदल गया, जहां टोटल इन्वेस्टमेंट 1,80,000 है और उसपर मिला ब्याज 1,27,087 रुपये.

यह पढ़ें : Mutual Fund : 100 रुपये से शुरू करें म्यूचुअल फंड SIP, इस 7 बड़े फायदों का उठाए लाभ, कम्पाउंडिंग से मिलेगा तगड़ा रिटर्न

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment