Mutual Fund : 500 रुपये की मासिक SIP 1 करोड़ होने में कितना समय लगाएगी

Mutual Fund : बात 500 रुपये निवेश की इसलिए की जा रही है, क्योंकि इस अमाउंट को हर महीने बचाने व निवेश करने के लिए आपको करोड़पति या अधिक अमीर होने की आवश्यकता नहीं है. एक मध्यमवर्गी परिवार भी 500 रुपये प्रत्येक माह बचा सकता है.

यह अच्छी बात है की पैसों की जागरूकता लोगों तक तेजी से फैल रही है, यहाँ तक बच्चों को भी फाइनेंशियल ज्ञान दिया जा रहा है चाहे वह Apps के माध्यम से Online या सेमीनार करके ही क्यों ना हो, हालांकि इसके लिए कई विरोध भी हो रहे हैं कि बच्चों को इतनी जल्दी पैसों की बचत क्यों सिखाएं.

देखिये बच्चे ही देश का भविष्य है. और फाइनेंशियल प्लानिंग की बात है तो इसे जितनी जल्दी सीखा और समझा जाये उतना बेहतर है.

यहां बात केवल मध्यम वर्गी परिवार की नहीं है अपितु, निम्न वर्ग या गरीब भी चाहे तो 500 रूपये बचा सकते हैं. और बचत के साथ निवेश जरुरी है. यह एक क्रम की तरह है जिसकी हर कड़ी महत्वपूर्ण है, अगर आप बचत कर पायेंगें, तभी निवेश होगा, और जब निवेश होगा तभी रिटर्न मिलेगा, और जब रिटर्न मिलेगा तब आप फाइनेंशियली मजबूत होंगें व पैसों की चिंता से आजादी पायेंगें.

आपने सुना होगा – करोड़पति होने के लिए पैसे बचाना जरुरी है, परन्तु पैसे बचाने के लिए करोङपति होना जरुरी नहीं है.

500 रुपये से शुरू करें SIP

वैसे तो म्यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) 100 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है. परन्तु अपने वित्तीय लक्ष्य को जल्दी प्राप्त करने के लिए कम से कम 500 रुपये से जरूर शुरू करें, बाद में इसे जितना चाहे उतना बढ़ाया जा सकता है.

किसी अच्छे फंड के साथ म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करें, अच्छे फंड के चुनाव के लिए आप किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद ले सकते हैं. सहीं फंड चुनने के लिए जल्दबाजी ना करें, अच्छे रिसर्च और जानकारी के साथ SIP करें,

म्यूचुअल फंड SIP में कितना रिटर्न मिलता है

म्यूचुअल फंड में आपको जरूरत के आधार पर कई सारे फंड का Option मिल जाता है. रिटर्न इसपे डिपेंड करता है की आप किस कैटेगरी का फंड चुनते हैं. म्यूचुअल फंड में आपको 12%, 20% से लेकर 25% का सालाना रिटर्न मिल जाता है किसी किसी फंड में तो यह और अधिक है लगभग 30, 35 तक.

इससे आप समझ ही गए होंगें की इतना रिटर्न तो बैंक फिक्स डिपोजिट, पोस्ट आफिस बचत योजनाए, इत्यादि में भी नहीं मिलता.

500 रुपये की SIP कब तक 1 करोड़ होगा

जैसा की हमने बताया म्यूचुअल फंड आपको बढ़िया रिटर्न दे सकता है, अब जब आप 500 रूपये प्रत्येक महीने SIP करते हैं. और 15 प्रतिशत का भी सालाना रिटर्न जनरेट करते हैं, तो 37 वर्ष के बाद आप 1,00,25,320 करोड़ रुपये का फंड जमा कर लेंगें.

इसी को अगर आप 40 वर्ष के लिए जमा करते हैं, तो 2,40,000 रूपये जमा करने के बाद उसपर 1,54,61,878 का ब्याज प्राप्त करके टोटल 1,57,01,878 रुपये जमा कर लेंगें.

अगर आप ज्यादा उम्र के हैं, और सोचते हैं कि उस जमा का क्या फायदा जिसका मै उपयोग ही नहीं नहीं कर पाउँगा, तो आप अपने बच्चे, पोतियों के लिए तो कर ही सकते हैं.

अगर जल्दी और अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो समय के साथ अपना निवेश रकम बढ़ाते रहें.

500 रुपये की SIP अगर 20 वर्ष तक करें तो

अब अगर आप 500 रुपये महीने की SIP 20 वर्ष तक निवेश करते हैं और सालाना 15 फीसदी का ही रिटर्न जनरेट करते हैं तो 1 लाख बीस हजार के जमा पर, 6,37,977 रुपये का ब्याज प्राप्त करेंगें और आपकी टोटल राशि 7,57,977 रूपये हो जाएगी.

अब आप समझ गए होंगें की समय के अंतराल में पैसे में कितना जमीन आसमान का अंतर है.

इसलिए निवेश जरूर करें और समझदारी से, क्योंकि बाजार के उतार चढाव में उत्तर चढाव में रिटर्न कम ज्यादा हो सकता है इसलिए अच्छे फंड का चुनाव करें .. धन्यवाद

अगर आप अभी भी नहीं जानते की म्यूचुअल फंड क्या है तो इस आर्टिकल को पढ़ें – म्यूचुअल फंड क्या है

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
3.3/5 - (15 votes)

7 thoughts on “Mutual Fund : 500 रुपये की मासिक SIP 1 करोड़ होने में कितना समय लगाएगी”

  1. नमस्कार जी मैं रेगुलर प्लान लेना चाहता हु मुझे क्या औपचारिकता करनी होगी! मुझे इसका ज्ञान नहीं है जानकारी देवे!

    Reply
    • डायरेक्ट प्लान में आप खुद से निवेश कर सकते हैं, रेगुलर प्लान डिस्ट्रीब्यूटर, एजेंट, सलाहकार की मदद से, अगर आप खुद से सहीं फंड का चुनाव कर लेते हैं, अपनी आवश्यकता अनुसार, तो डायरेक्ट फंड चुनें

      Reply
    • किसी म्यूचुअल फंड एडवाइजर से संपर्क करिये, आपके लिए कौन सा फंड बेस्ट होगा आपकी स्थिति और निवेश जोखिम पर निर्भर करता है

      Reply
    • किस कैटेगरी के फंड में निवेश करना चाहते हैं उस हिसाब से सहीं फंड चुना जा सकता है

      Reply

Leave a Comment