Mutual Fund : अगर 10 साल में बनना चाहते हैं चाहते हैं करोड़पति, तो इन फंड्स पर डाले नजर

Mutual Fund SIP : अगर पैसों को मैनेज करने की समझ है, तो आज के समय में करोड़पति बनना उतना मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि आज कई सारे तरीके हैं जिनसे आप अपने पैसे को तेजी से ग्रो कर सकते हैं, वैसे अधिकास लोग हैं जो पहले से ही कई तरह की योजनाओं में निवेश कर रहे होंगें, सलाह यही है कि अधिक रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश की ओर रुख करें.

चूंकि आपका टारगेट अमाउंट बड़ा है, इसलिए बड़ी राशि के साथ मासिक SIP शुरू करना होगा, प्रत्येक महीने 43000 रुपये के SIP पर आप 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं, यहाँ 1 करोड़ को प्राप्त करने के लिए सामान्य 12 फीसदी सालाना रिटर्न का कैलकुलेशन किया गया है. हालांकि फंड्स इससे अधिक का परफॉर्म करते हैं.

यह पढ़ें : Mutual Fund SIP : रोजाना 50 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड के जरिये बना सकते हैं 1 करोड़ का फंड

एकमुश्त निवेश से भी बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप एक साथ 43 लाख रुपये निवेश करते हैं और सालाना 15 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं तब 10 साल में एक करोड़ रुपये तैयार कर लेंगें.

इन म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश

एक्सपर्ट की सलाह से बताये गए इन फंड में निवेश से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, ICICI Prudential Bluechip Fund – Growth यह एक लार्जकैप सेकटर का फंड है जिसमे मिनिमम रिस्क पर बढ़िया रिटर्न बना सकते हैं, SBI Large & Midcap Fund-Growth यह भी लार्ज और मिड कैप कैटेगरी का म्यूचुअल फंड है जो कम जोखिम पर बढ़िया रिटर्न उत्पन्न कर सकता है.

देखें क्या कहता है निवेश का गणित

10 वर्ष में एक करोड़ बनाने के लिए आपको 43,041 रुपये प्रत्येक महीने निवेश करने होंगें, इस प्रकार 10 साल में आप 51,64,920 रुपये जमा कर लेंगें जिसपर 48,35,080 रुपये ब्याज प्राप्त होगा, इस प्रकार आप 10 वर्ष में 1,00,00,000 रुपये बना लेंगें.

वही अगर आप एकमुश्त निवेश करते हैं तो 43 लाख रुपये के निवेश पर ही 10 साल में 1 करोड़ रुपये जुटा लेंगें

याद रखें जरुरी नहीं है की रिटर्न सालाना 12 फीसदी ही हो यह कम ज्यादा हो सकता है, हालांकि लम्बे समय के निवेश में हमेशा अधिक का ही रिटर्न मिलता है.

अधिक रिटर्न के लिए स्माल सेक्टर में कर सकते हैं निवेश

अगर आप सालाना 18 से 20 फीसदी का रिटर्न चाहते हैं तो स्माल सेक्टर के फंड्स में निवेश कर सकते हैं हालांकि यह लार्ज फंड्स के मुकाबले अधिक जोखिम भरा होता है.

यह पढ़ें : Global Mutual Fund : ग्लोबल म्यूचुअल फंड में निवेश से होगी तगड़ी कमाई, अधिक रिटर्न के साथ डायवर्सीफाई का फायदा

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment