Mutual Fund : 1000 रुपये प्रत्येक महीने जमा करने पर कितने साल में 10 लाख रुपये का फंड तैयार हो जायेगा

Power of SIP : यह बात हर व्यक्ति जानता है की पैसे जमा करके तिजोरी में रखने या सेविंग करने से पैसे की वैल्यू नहीं बढ़ेगी, चाहे कितनी ही अधिक संपत्ति क्यों ना हो जमा करके रखने से वक्त के साथ उसकी कीमत घटेगी और एक दिन समाप्त हो जाएगी.

ठीक वहीँ अगर पैसे बचाने के बाद उसे किसी जगह इन्वेस्ट कर दिया जाये तो वक्त के साथ पैसे की वैल्यु भी बढ़ती है. अगर अच्छी तरह से रिसर्च किया जाये तो आप पायेंगें, लगभग सभी अमीर व्यक्ति स्मार्ट तरीके से काम करता है और अपने पैसे को काम पे लगाता है.

पैसे से पैसे बनाने की कला इसे ही कहते हैं, Investment वह तरीका है जहाँ आप छोटी सी राशि को लाखों करोड़ों में बदल सकते हैं.

पैसों की आजादी के संबंध में कई सारे Books लिखें गए हैं, जिन्हे पढ़कर निरंतर प्रयाश और समझ से फाइनेंशियल प्लानिंग को समझा जा सकता है.

अगर आप निवेश के संबंध में नहीं जानते, तो 1 लाख रुपये प्रति माह कमाकर भी अंत में अधिक पैसे नहीं बचा सकते, अमीर नहीं हो सकते, परन्तु अगर आपने निवेश (Investment) की कला सीख ली तो 10,000 रुपये प्रति माह कमाई पर भी अंततः करोड़ों रुपये बना लेंगें.

यह पढ़ें : Mutual Fund SIP : रोजाना 50 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड के जरिये बना सकते हैं 1 करोड़ का फंड

म्यूचुअल फंड निवेश से बन सकते हैं करोड़पति

आज के टाइम में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) सबसे बेस्ट Option है, वैसे तो बैंक फिक्स डिपॉजिट से लेकर पोस्ट आफिस स्कीम, अन्य अनेक तरह के लघु बचत योजनाए हैं परन्तु रिटर्न के मामले में म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट है, अगर आप अन्य निवेश स्कीम में 6 से 7 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं तो म्यूचुअल फंड इससे दुगना तिगुना रिटर्न दे सकता है.

म्यूचुअल फंड उन लोगों के लिए भी बढ़िया है जो शेयर मार्केट व कंपनियों में इन्वेस्ट करने स्टॉक खरीदने से डरते हैं, म्यूचुअल फंड के कुछ स्कीमों में भारत में रहकर विदेशों में निवेश किया जा सकता है.

अगल-अलग म्यूचुअल फंड स्कीम की बात करें तो औसत 12 फीसदी से लेकर 20%, 25% यहाँ तक की 35 से 55 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया है. हालाँकि जरुरी नहीं है की इतिहास दोहराया जाये, फिर भी 12 से 20 फीसदी का रिटर्न आराम से प्राप्त किया जा सकता है.

यह पढ़ें : Tax Saving Fund : यह म्यूचुअल फंड स्कीम टैक्स बचाने के साथ-साथ, देगा तगड़ा रिटर्न

1000 रुपये प्रत्येक महीना निवेश से 10,00,000 रुपये बनने में लगने वाला समय

अगर आप प्रत्येक महीना म्यूचुअल फंड SIP के जरिये 1000 रुपये निवेश करते हैं तो महीने में 12000 रुपये निवेश कर लेंगें, आपका लक्ष्य 10 लाख रुपये बनाना है और सालाना रिटर्न 12% जनरेट करते हैं तो 21 साल में आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगें.

वहीं अगर आप सालाना 20 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं तब 15 साल में 11 लाख रुपये से अधिक का फंड तैयार कर लेंगें, म्यूचुअल फंड में जितने अधिक अवधि के लिए निवेश किया जाये उतना बढ़िया है. SIP के जरिये कम्पाउंडिंग ग्रोथ का फायदा होता है, नतीजतन आपका छोटा अमाउंट लम्बे समय में बड़ा अमाउंट में बदल जाता है.

आज ही अपने वित्तीय सलाहकार से बात करें और निवेश शुरू करें.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
3.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment