Mutual Fund : रोज 50 रूपये बचाकर, कुछ महीनों में लाखों का फंड बनाये, जानें कौन सा है फंड

Mutual Fund SIP Investment : म्यूचुअल फंड निवेशकों की तादात बढ़ रही है, इसकी छोटी-छोटी बचत से बचत से बड़ी पूंजी बनाने की योजनाए लोगों भा गयी, अगर आपके पास निवेश के लिए कोई बड़ी रकम नहीं है, आपकी उम्र कम है और आपके पास अधिक पैसे नहीं बचते हैं तो आप 100 रूपये महीने से SIP शुरू कर सकते हैं.

अगर हर महीने 1000 रूपये निवेश के लिए बचा लिया जाये तो यह बड़ी अच्छी बात है, आप रोजाना 50 रूपये भी बचाते हैं तो महीने के 1500 रूपये बचा लेंगें. और SIP निवेश के जरिये अलगे 4, 5 साल में 1.50 लाख रूपये से ऊपर का फंड तैयार कर लेंगें.

छोटी रकम स्माल सेक्टर में लगाएं

अगर आप कम समय में बढ़िया रिटर्न चाहते हैं तो आपको इक्विटी सेकटर के स्माल कैप फंड्स में निवेश करें, दरअसल स्माल कैप सेकटर में आपका पैसा छोटी कंपनियों में लगाया जाता है जहा High growth का चांस है हालांकि इस सेक्टर में रिस्क भी अधिक होता है, परन्तु लम्बे समय तक निवेशित रहने पर बढ़िया मुनाफा होता है पिछले कुछ सालों में कई स्माल सेकटर फंड ने 32 से 35 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, हालांकि यह फिर दोबारा हो यह जरुरी नहीं है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : चार साल बाद खरीदना चाहते हैं खुद का कार, तो जानिए कितने का करना होगा SIP

Mutual Fund स्कीम जिन्होंने दिए 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न

यहाँ कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम दी गई है जिसने 5 साल में 20 फीसदी का औसत रिटर्न दिया, इन्हे वर्तमान NAV के आधार पर गड़ना की गई है.

म्यूचुअल फंड स्कीमपिछले 5 साल का रिटर्न
TATA Digital India Fund24.97 फीसदी
Quant small cap funds24.53 फीसदी
ICICI Prudential Technology Fund24.26 फीसदी

स्माल कैप फंड 100 रुपये से शुरू करें निवेश

लगभग सभी स्माल कैप फंड लबे समय में तगड़े रिटर्न बनाते हैं, कई Small Cap फण्ड हॉउस है जिनमे मिनिमम 100 रूपये की SIP से निवेश, अगर छोटे-छोटे अमाउंट इन्वेस्ट करने हैं तो 2, 4 स्माल सेकटर में निवेश करें, एक फंड हॉउस अगर बढ़िया प्रदर्शन नहीं करता तो दूसरा उसे कवर कर सकता है. ऐसा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय अवश्य लें वित्तीय बाजार जोखिमों के अधीन है.

50 रूपये रोज बचाने से 5 साल में बन जायेगा 1,55,181 रूपये

अगर आप स्माल कैप फंड में निवेश करते हैं और सालाना 20 रूपये का रिटर्न जनरेट करते हैं तो 5 साल में 1,55,181 रूपये बना लेंगें जिसमे 90,000 आपका जमा होगा और 65,181 रूपये उस जमा पर ब्याज. हालांकि बढ़िया फंड में निवेश कर इससे अधिक का रिटर्न उत्पन्न किया जा सकता है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
4/5 - (1 vote)

Leave a Comment