Share Market : इस शेयर ने गजब कर दिया, 3 साल में 1 लाख को बनाया 86 लाख

Multibagar stock : महामारी के बाद से कई शेयर ऐसे उछले की निवेशकों को एक ही झटके में मालामाल कर गए, आदित्य विजन के शेयर्स भी उन शेयर में शामिल है जो महज तीन साल 8606 फीसदी तक ऊपर उछला है. इस दौरान Aditya Vision के शेयर में निवेश किये गए 1 लाख रूपये 86 लाख से भी अधिक हो गए, वहीं इस स्टॉक ने 1 साल में 111 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों के पैसे दुगने से भी अधिक कर दिया.

यह पढ़ें : Dividend Stocks : कहीं आपके पा भी इन दो कंपनियों के शेयर तो नहीं, दे रहा है डिविडेंड

Aditya Vision के शेयर्स का प्रदर्शन कैसा रहा

आदित्य विजन के शेयर पिछले कुछ दिन से 1, 2 प्रतिशत टूट रहा है, परन्तु लम्बे समय में निवेश की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

Aditya Vision Ltd के शेयर पिछले 6 महीने में 8 फीसदी का रिटर्न दे चूका है इस दौरान शेयर मूल्य 1386 रुपये से 1500 रुपये पर पंहुचा, वहीं पिछले एक साल में 789 रुपये के स्तर से उछलकर 1500 रुपये पर पहुंच गया, यह वह समय है जहां निवेशकों के पैसे दोगुने से भी अधिक हो गए.

बात करें पिछले 3 साल की तो इस दौरान शेयर ने जबरजस्त तेजी दिखाई और निवेशकों के 1 लाख रुपये को 86 लाख से भी अधिक के रकम में बदल दिया.

निवेशकों ने कितने पैसे बनाये

जिन निवेशकों ने Aditya Vision पर भरोशा किया और निवेश करके बने रहे उनके 1 लाख रुपये 1 साल में 2 लाख रुपये से अधिक हुए, जिन निवेशकों ने इस स्टॉक पर 2 साल के लिए भरोशा दिखाया उनके 1 लाख रुपये 8 लाख रुपये से भी अधिक हो गए, वहीं जो निवेशक इस स्टॉक में 3 साल तक बने रहे अपने 1 लाख रुपये को 86 लाख रुपये से भी अधिक बना दिए.

Aditya Vision Ltd एक consumer electronics and home appliances कंपनी है जो बिहार में स्थित है, कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते हाई के रूप में 1845 रुपये का प्राइज तय कर चूका है, वहीं कंपनी का 52 सप्ताह लो 640.30 रुपये है.

यह पढ़ें : Stock Market : 100 रुपये से भी कम के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आगे और आएगी तेजी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment