IPO : आ रहा है आईपीओ, सस्ते प्राइज पर लगा सकते हैं दाव होगा भारी मुनाफा

Stock Market : आईपीओ निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आयी है, दरअसल कल 20 मार्च 2023 को उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड (Udayshivakumar Infra Ltd) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है जो 23 मार्च तक चलेगा.

आपको बता दें की इस इश्यू के लिए प्रति शेयर प्राइज 33 से 35 रुपये रखा गया है, कंपनी इस आईपीओ के जरिये 66 करोड़ रुपये का फंड इकठ्ठा करना चाहती है.

उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड के बारे में

  • बाजार विषेशज्ञों का कहना है कि उदयशिवकुमार इंफ्रा के शेयर ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर मौजूद हैं.
  • 20 मार्च से इस आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है, और यह आईपीओ 23 मार्च तक खुला रहेगा
  • कंपनी का टारगेट है कि वह आईपीओ के जरिये 66 करोड़ की पूंजी इकठ्ठा कर सके
  • उदयशिवकुमार इंफ्रा IPO का प्राइज बैंड 33 से 35 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
  • संभावना है की 28 मार्च तक शेयरों का आबंटन हो सकता है.
  • IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार MAS सर्विसेस लिमिटेड है.

यह पढ़ें : Share Market : इस शेयर ने गजब कर दिया, 3 साल में 1 लाख को बनाया 86 लाख

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार Investment Tips, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment