Bonus Share : निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोनस शेयर बांटेगी यह कंपनी, रिकार्ड डेट यहां देखें

बीते कल अच्युत हेल्थकेयर कंपनी (Achyut helthcre limited) के तरफ से बड़ी खुशखबरी आयी है, दरअसल कल कंपनी के बोर्ड मीटिंग में निवेशकों को बोनस शेयर देने फैसला लिया गया है. जिसकी आहट कुछ समय पहले ही हो गया था, नतीजतन कंपनी के शेयर पिछले कुछ दिन में रॉकेट की तरह उछले हैं. पिछले 5 दिन में Achyut helthcre limited के शेयर में 20 फीसदी से भी अधिक का उछाल आया है

यह पढ़ें : IPO : आ रहा है आईपीओ, सस्ते प्राइज पर लगा सकते हैं दाव होगा भारी मुनाफा

25 अप्रैल 2023 है रिकार्ड डेट

18 मार्च को हुए बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयर में 1 बोनस शेयर दी जाएगी, जिसके लिए रिकार्ड डेट 23 अप्रैल 2023 तय किया गया है. इस तारीख को जिन निवेशकों के पास यह शेयर होगा उन्हें बोनस शेयर दिया जायेगा.

कैसा है कंपनी के शेयर का प्रदर्शन

अच्युत हेल्थकेयर कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से इसमें अपर सर्किट लगा हुआ है, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 134 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बीते 6 माह इस स्टॉक ने 174.94 फीसदी का तगड़ा उछाल मारा है वहीं 1 माह में 40 फीसदी से अभी अधिक ऊपर उठ चूका है , बात करें इस स्टॉक के 52 सप्ताह हाई की तो 49.49 रुपये है और 52 सप्ताह लो 15 रुपये प्रति शेयर रहा है.

अन्य पढ़ें : Share Market : इस शेयर ने गजब कर दिया, 3 साल में 1 लाख को बनाया 86 लाख

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार Investment Tips, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment