SIP : 15 साल में जुटाना चाहते हैं 2 करोड़ का फंड, यहां देखें कितने का करना होगा म्यूचुअल फंड एसआईपी

Mutual Fund SIP : अगर आप कम इनकम के बावजूद भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो म्यूचुअल फंड एसआईपी (Systematic investment plan) आपके लिए सबसे बेस्ट है, अगर म्युचुअल फंड पर किसी प्रकार का संदेह है तब आप इसके रिकार्ड उठाकर देख सकते हैं.

दरअसल इस महगाई के ज़माने में महगाई से लड़ने और पूजी बनाने के लिए बेहतर इन्वेस्टमेंट अगर कोई है, तो वह है म्यूचुअल फंड, आज के टाइम पे म्यूचुअल फंड का क्रेज लोगों पे बखूबी चढ़ा है, और इसका वजह है म्यूचुअल फंड के शानदार रिटर्न.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

अगर म्यूचुअल फंड के अलग-अलग स्कीमों की बात करें तो यहां औसत 12 से लेकर 25, 30 फीसदी का रिटर्न आराम से बनाया जा सकता है, जोकि आपके अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में कहीं बेहतर है.

अन्य पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये की मासिक SIP 1 करोड़ होने में कितना समय लगाएगी

कैसे बनेगा 15 साल में 2 करोड़ का फंड

अगर आप 15 साल में 2 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखते हैं तब SIP Calculator की सहायता से गड़ना करने पर 39,637 रुपये की SIP प्रत्येक महीने करनी होगी, 15 साल बाद आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 71,34,660 रुपये होगा और इस पर ब्याज का रकम 1,28,65,340 रुपये होगा इस प्रकार आप टोटल 2 करोड़ रुपये का फंड 15 साल में तैयार कर लेंगें, याद रखें हमने यहां सामान्य 12 फीसदी का रिटर्न कैलकुलेट किया है, जबकि रिटर्न इससे बेहतर हो सकता है.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

17,632 रुपये की SIP में बन सकता है 2 करोड़

अगर आप बेहतर फंड का चुनाव कर लेते हैं जो 20 फीसदी का सालाना रिटर्न जनरेट कर सके तब आप 17,632 रुपये की मासिक एसआईपी में भी 15 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं. यहां आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 31,73,760 रुपये होगा जिसपर मिला ब्याज 1,68,26,240 रुपये होगा, इस प्रकार आप 2 करोड़ जुटा लेंगें.

100, 500 रुपये के SIP से भी बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं, तब आपको यकीनन अधिक अमाउंट का निवेश करना होगा, म्यूचुअल फंड SIP मिनिमम 100, 500 रुपये से शुरू किया जा सकता है, इस निवेश से भी आप करोड़पति बन सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको लम्बे वक्त तक निवेश करना होगा, नतीजतन कम उम्र में ही निवेश से फायदा होगा.

10 साल तक निवेश के बाद आपके मूल रकम से अधिक होने लगता है ब्याज का पैसा, म्यूचुअल फंड एसआईपी से मिलता है कम्पाउंडिंग का फायदा.

यह पढ़ें : Mutual Fund : फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश, यह रहे Top-5 Flexi Cap Funds

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), शेयर मार्केट (Share Market) आदि में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market, Mutual Fund, Personal Finance, जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट आदि की जानकारी के लिए लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment