SIP Calculator : म्यूचुअल फंड निवेश के साथ शुरू करें रिटायरमेंट की प्लानिंग, 300 रुपये की बचत में बनेगा 3 करोड़ का फंड

Mutual Fund Investment : अगर अपने रिटायरमेंट के बाद की Life यानि बुढ़ापे के लिए निवेश का प्लान कर रहे हैं, तब आपको सोच-समझकर गंभीरता से प्लान करने की जरुरत है, क्योंकि आज लिया गया आपका फैसला आपके बेहतर कल को सुनिश्चित करता है.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

ब्रोकरेज फर्म एंजल वन द्वारा रिटायरमेंट के लिहाज से 5 महत्वपूर्ण फेक्टर्स को ध्यान में रखने की सलाह दी गयी है, जिससे आप अपना बुढ़ाना बेहतर बना सकतें हैं, चलिए इन फैक्टर्स पर नजर डालते हैं.

यह पढ़ें : SIP : 15 साल में जुटाना चाहते हैं 2 करोड़ का फंड, यहां देखें कितने का करना होगा म्यूचुअल फंड एसआईपी

प्रतिदिन के खर्चों का हिसाब करें

क्या आप अपने आज के जीवनशैली (lifestyle) से खुश है, या इसे और बेहतर करना चाहते हैं, इस सवाल पर अच्छे से गौर करें और अपनी राय बनाये, इस आधार पर आप अपने दैनिक और मासिक खर्चों को मैनेज कर सकते हैं.

बच्चों की पढाई लिखाई और शादी के खर्चें

आप अपने रिटायरमेंट प्लान में बच्चों की पढाई और शादी को मुख्य खर्चों के रुप में देख सकतें है, आज के टाइम पे Education से सबसे अधिक खर्च होता है, उसके बाद शादी में भी एक लंम्बा रकम लग जाता है, अपने रिटायरमेंट प्लान को चुनने से पहले इन चीजों पर गौर करें, ताकि आप अपनी फाइनेंशियल नीड समझ सकें

रिटायरमेंट के बाद आपके कुछ सपने हैं

क्या आपने अपने रिटायरमेंट के बाद कुछ प्लान किया है, सपने देखें हैं, जैसे खुद का कुछ बिजनेस शुरू करना, या देश विदेश की सैर करना आदि, हालांकि कुछ ना कुछ सपना तो प्रत्येक व्यक्ति का होता है, इन्हे अपने प्लान में अवश्य शामिल करें

इमरजेंसी के लिए पर्याप्त फंड

लाइफ उतार-चढाव से भरा हुआ है, ना जाने कब कौन सी आपातकाल की स्थिति आ जाये कोई नहीं जानता, यह मेडिकल संबंधित या अन्य किसी तरह की आपातकाल स्थिति हो सकती है, जिसके लिए पहले से प्लान करना बहुत आवश्यक है.

बढ़ती हुई महगाई

ऊपर बताये गए सभी बातों पर गौर करने के बाद आप यह नहीं भूल सकतें की इस प्लानिंग में महगाई सबसे बड़ा फैकटर है, अगर आज आपका मासिक खर्च 10 हजार है तब 10 साल बाद यह यकीनन बढ़ जायेगा, इसके अलावा रुपये की पर्चेसिंग पावर भी अहम फैकटर है.

अगर आप अपने रिटायरमेंट प्लान को इन चीजों के साथ जोड़कर व सोच समझकर करते हैं तब यकीनन बेहतर प्लान कर पायेंगें.

300 रुपये रोजाना की बचत से SIP के जरिये बनेगा 3 करोड़

अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है और आप अभी से अपना रिटायर्मेंट प्लान कर रहे हैं तो म्यूचुअल फंड एसआईपी का चुनाव कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड बेहतर से बेहतर रिटर्न के लिए जाना जाता है, परन्तु हम यहां अपने निवेश पर अधिक रिस्क नहीं लेना चाहते, इसलिए रिटर्न भले ही 12 फीसदी औसत हो परन्तु एक मिनिमम जोखिम फंड का चुनाव करेंगें, रिटायर्मेंट के लिहाज से कई सारे म्यूचुअल फंड स्कीम है जिनका चुनाव किया जा सकता है.

अगर आप प्रतदिन 300 रुपये की बचत करते हैं, तो प्रत्येक महीने 9,000 रुपये बचा लेंगें, इस पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश करें, अगर आप 12 फीसदी औसत रिटर्न उत्पन्न करते हैं तब आने वाले 30 साल में 3,17,69,224 रुपये का फंड बना लेंगें. जहां आपका टोटल निवेश 32,40,000 होगा और उसपर मिला ब्याज 2,85,29,224 होगा.

यह पढ़ें : SIP : 15 साल में जुटाना चाहते हैं 2 करोड़ का फंड, यहां देखें कितने का करना होगा म्यूचुअल फंड एसआईपी

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), शेयर मार्केट (Share Market) आदि में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market, Mutual Fund, Personal Finance, जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट आदि की जानकारी के लिए लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
1/5 - (2 votes)

Leave a Comment