Mutual Fund : 1000 रुपये महीने की SIP से बना सकतें हैं 19 लाख से 32 लाख का फंड, यहाँ जानिए पूरा प्रोसेस

Mutual Fund SIP : सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे बेहतर तरीका है, जसके माध्यम से आप अपने मनपसंद म्यूचुअल फंड स्कीम में प्रत्येक महीने मनचाही राशि जमा कर सकते हैं,

आपको शुरुवात में KYC के जरिये अपनी अकाउंट एक्टिवेट करने की आवश्यकता है, फिर जितनी राशि, जिस म्यूचुअल फंड स्कीम में जमा करेंगें प्रत्येक महीना आपके अकाउंट से उतनी राशि कट जाएगी और आपके म्यूचुअल फंड स्कीम में जमा हो जाएगी.

यह पढ़ें : SIP : 15 साल में जुटाना चाहते हैं 2 करोड़ का फंड, यहां देखें कितने का करना होगा म्यूचुअल फंड एसआईपी

एसआईपी से मिलता है कम्पाउंडिंग का फायदा

अगर आप अपने 25 की उम्र से म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करते हैं भले ही आप बहुत छोटे राशि से निवेश शुरू करें, अगर लम्बे समय तक म्यूचुअल फंड निवेश जारी रखते हैं तो लॉन्ग टर्म में अच्छी-खासी फंड इकठ्ठा कर सकते हैं, यहाँ आपके द्वारा जमा किया गया पैसा जब बढ़ता है तब उस बढे हुए पैसे पे और ब्याज बढ़ता है, इस प्रकार आप चक्रवृद्धि रुप से अपने पैसे को ग्रो करते हैं.

1000 की SIP से कितना पैसा बनेगा

जैसा की आप जानते हैं, म्यूचुअल फंड में कई तरह की स्कीम है जहां आप अपने जरूरत और रिस्क कैपेसिटी के आधार पर फंड का चुनाव कर सकते हैं, मान लेते हैं आप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बिल्कुल नए हैं, और सुरक्षित तरीके से बिल्कुल कम जोखिम वाले फंड्स में निवेश करते हैं. ऐसे में मान है कि आप सालाना 10 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं तब SIP केल्कुलेटर की सहायता से गणना करने पर आप आने वाले 25 साल में 13.37 लाख रुपये का फंड बना लेंगें.

12 फीसदी रिटर्न पर बनेगा 19 लाख

म्यूचुअल फंड निवेश में 12 फीसदी का रिटर्न मिलना बहुत सामान्य है, देखा जाये तो लम्बे समय के निवेश में मिनिमम 12 फीसदी का रिटर्न म्यूचुअल फंड से बनता ही बनता है. ऐसे में अगर आप 25 की उम्र में निवेश करके अपने 50 के उम्र आने तक 1000 की एसआईपी जारी रखते हैं, तब इन 25 साल में 19 लाख रुपये जमा कर लेंगें.

15 फीसदी रिटर्न में मिलेगा 32 लाख रुपये

अगर आप स्माल कैप फंड व फ्लैक्सी कैप फंड में निवेश करते हैं तब आपको 18 से 20 यहां तक की 25 से 30 फीसदी का रिटर्न देखने को मिलता है, हम यहां सामान्य 15 फीसदी का रिटर्न कैलकुलेट करेंगें, अगर आप 15 फीसदी सालाना रिटर्न जनरेट करते हैं तब 25 साल में टोटल 3 लाख रुपये जमा कर लेंगें, जिसपर 29,84,074 रुपया ब्याज होगा इस प्रकार आपका टोटल अमाउंट 32,84,074 रुपये हो जायेगा.

स्माल कैप म्यूचुअल फंड जो 10 साल में दिए हैं 21 से 26 फीसदी का रिटर्न

  • Kotak Small Cap Fund – Direct Plan – Growth
  • DSP Small Cap Fund – Direct Plan – Growth
  • Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan – Growth
  • Franklin India Smaller Companies Fund – Direct – Growth

यह पढ़ें : SIP Calculator : म्यूचुअल फंड निवेश के साथ शुरू करें रिटायरमेंट की प्लानिंग, 300 रुपये की बचत में बनेगा 3 करोड़ का फंड

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), शेयर मार्केट (Share Market) आदि में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market, Mutual Fund, Personal Finance, जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट आदि की जानकारी के लिए लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
1.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment