Mutual Fund : अगर 30 साल में जमा करना चाहते हैं 50 करोड़ का फंड, इस तरह करना होगा निवेश

ऐसा नहीं है कि म्यूचुअल फंड निवेश में जोखिम शामिल ना हो, आपने टीवी विज्ञापनों में देखा होगा की म्यूचुअल फंड निवेश विषय में यह सुचना अवश्य दी जाती है की इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है, मगर SIP के माध्यम से निवेश करने और लम्बे समय तक निवेशित रहने में म्यूचुअल फंड बढ़िया रिटर्न देता है.

म्यूचुअल फंड निवेश को किसी भी वक्त शुरू किया जा सकता है, बाजार के उतार एवं चढाव का इसपर अधिक असर नहीं होता, लिहाजा इससे कम समय के निवेश में भी तगड़ा रिटर्न बनाया जा सकता है. चलिए जानते है किस तरह 30 साल में म्यूचुअल फंड निवेश से 50 करोड़ का फंड बनाया जा सकता है.

यह पढ़ें : SIP Calculator : म्यूचुअल फंड निवेश के साथ शुरू करें रिटायरमेंट की प्लानिंग, 300 रुपये की बचत में बनेगा 3 करोड़ का फंड

निवेश में अपनाएं 15x15x15 का नियम

टैक्स और निवेश विषेशज्ञों की राय में आपको 15X15X15 के नियम का पता होना चाहिए, इस नियम के तहत निवेश से करोड़पति बना जा सकता है, पहला 15 आपके निवेश राशि को दर्शाता है, आप 15,000 रुपये का निवेश प्रत्येक महीना कर सकते हैं.

यहां दूसरा 15 रिटर्न दर है, अर्थात आप अपने 15,000 के मासिक SIP ने सालाना 15 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं, इस आधार पर आप 15 साल में करोड़पति बन जायेंगें. इस 15x15x15 के फार्मूला से कोई भी व्यक्ति करोड़पति बन सकता है.

प्रत्येक वर्ष बढ़ाते रहें अपनी एसआईपी निवेश राशि

अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश को स्मार्ट तरीके से ऑपरेट करते हैं तब कम समय में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगें, भले ही आप 30 की उम्र में निवेश शुरू करें, परन्तु वक्त के साथ अपनी सैलरी बढ़ने के साथ, मासिक SIP भी बढ़ाएं, तो 50 करोड़ का फंड अपने रिटायरमेंट के लिए जुटा सकते हैं. आप सालाना 10 फीसदी एसआईपी बढ़ाने का टारगेट रख सकते हैं.

यह पढ़ें : SIP : 15 साल में जुटाना चाहते हैं 2 करोड़ का फंड, यहां देखें कितने का करना होगा म्यूचुअल फंड एसआईपी

ऐसे बना सकते हैं 30 साल में 50 करोड़ का फंड

अगर आप 30 वर्ष में 30 करोड़ का फंड बनाना चाहते हैं तब इसके लिए आपको प्रति माह 21,000 रुपये का निवेश करना होगा, जिसपर 15 फीसदी वार्षिक स्टेप अप का उपयोग करना होगा, अर्थात हर साल अपने निवेश एसआईपी को 15 फीसदी बढ़ाना होगा, इस प्रकार आप 30 वर्षों में 50 करोड़ का फंड इकठ्ठा कर लेंगें.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), शेयर मार्केट (Share Market) आदि में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market, Mutual Fund, Personal Finance, जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट आदि की जानकारी के लिए लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment