Fixed Deposit : Yes Bank के खाताधारकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, बैंक ने बढ़ाया अपना FD interest रेट

Yes Bank Fixed Deposit : लगातार सभी बैंकों द्वारा अपने फिक्स डिपॉजिट इंट्रेस्ट बढ़ाने की होड़ सी लगी हुई है, और यह बदलाव RBI (रिजर्व बैंक आफ इण्डिया) के द्वारा रेपो दर बढ़ाये जाने के बाद से हुआ है, अपने FD इंट्रेस्ट बढ़ाये जाने के क्रम में अगला बैंक, Yes Bank है जोकि अपने कस्टमरों के लिए 2 करोड़ के नीचे की फिक्स डिपोजिट निवेश में बढ़िया रिटर्न दे रही है, चलिए जानते है पूरा खबर क्या है.

यह बैंक के FD दरों में हुआ बदलाव

अगर आप यह बैंक के ग्राहक है तो आपके लिए फिक्स डिपोजिट से जुडी नई खबर सामने आयी है, दरअसल Yes Bank ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नए FD दरों का एलान किया है, Yes bank 7 दिन से लेकर 10 साल तक मेच्योर फिक्स डिपॉजिट पर 3.25% से लेकर 6.75% तक का इंट्रेस्ट दे रहा है, जोकि सीनियर सिटीजन के लिए 3.75 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी रखी गई है.

यह पढ़ेTax Saving FD : इन सरकारी बैंकों (Bank of India, Union Bank of India, Canara Bank में निवेश से धमाकेदार रिटर्न के साथ टैक्स बचाएं

जानिए कितना Interest होगा

समयब्याज दर
7 दिनों से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर3.25 फीसदी ब्याज
15 से 45 दिनों के लिए3.70 फीसदी ब्याज
46 से 90 दिनों के लिए4.10 फीसदी ब्याज
91 से 180 दिनों के लिए4.75 फीसदी ब्याज
181 से 271 दिनों के लिए5.50 फीसदी ब्याज
272 से 1 दिनों के लिए5.75% ब्याज
1 वर्ष से 36 महीनों के लिए7.00% ब्याज
36 महीने से 120 महीने6.75 फीसदी ब्याज

Yes Bank Fixed Deposit interest chart

Yes Bank Fixed Deposit interest chart

यश बैंक फिक्स डिपोजिट इंट्रेस्ट रेट में क्या है नया

अक्टूबर महीने में Yes bank के FD रेट में मेजर बदलाव हुए थे, जिसके तहत 7.25 फीसदी सामान्य जनता को और 7.75 फीसदी सीनियर सिटीजन को इंट्रेस्ट प्राप्त होगा, इस महीने नवम्बर से बैंक ने 30 महीने की स्पेशल FD पर सामान्य पब्लिक को 7.50 फीसदी का और वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 फीसदी का FD इंट्रेस्ट देना जारी किया है.

यह पढ़ेंBank FD : फिक्स डिपाजिट पर बड़ी खबर

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment