पोस्ट आफिस दे रहा है Bank FD से भी अधिक का रिटर्न, जानिए कौन सी है वह स्कीम

Post Office FD : वैसे तो आज के Time पे Mutual Fund investment का चलन तेजी पर है परन्तु ग्रामीण इलाकों में पोस्ट आफिस निवेश की अधिक बेहतर मानी जाती है, बेसक म्यूचुअल फंड से बेहतर रिटर्न प्राप्त कि जा सकती है परन्तु इसमें एक तरह से वित्तीय जोखिम भी शामिल होती है, हालांकि यह बिल्कुल ना के बराबर है.

Post Office Investment सरकारी सेक्टर होने के वजह से लोग इसमें अधिक विश्वास कर पाते हैं, म्यूचुअल फंड की तुलना में पोस्ट आफिस स्कीम थोड़ा कम रिटर्न जनरेट करती है, परन्तु यह बेहद सुरक्षित निवेश तरीका है, यहाँ हमने कुछ Post Office FD Interest Rates को बताया है जो आपको Bank FD से भी अधिक का रिटर्न दे सकते हैं.

हाल ही में RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाया गया जिसका असर सरकारी व गैरसरकारी दोनों सेक्टर के बैंकों में देखने को मिल रहा है सभी बैंकों ने अपने Fixed Deposit Interest Rate पर थोड़ी बढ़त की है, Post Office Fixed Deposit Interest Rate की बात करें तो इसमें भी मेजर बदलाव हुए हैं, हालाँकि यह बदलाव 2 साल से 3 साल के पोस्ट आफिस एफडी पर किया गया है.

यह पढ़ेंFixed Deposit : Yes Bank के खाताधारकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, बैंक ने बढ़ाया अपना FD interest रेट

Post office Fixed Deposit के लाभ

यहाँ पोस्ट आफिस फिक्स डिपोजिट के कुछ लाभ दिए गए हैं –

  • एक व्यक्ति मल्टीपल अकाउंट खोल सकता है
  • joint account खोलने की सुविधा है
  • संयुक्त खाते में 3 व्यस्क शामिल किया जा सकता है
  • पोस्ट आफिस में मिनिमम 1000 जमा करके खाता खुलवाया जा सकता है
  • अधिक जमा की कोई सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना जमा कर सकते हैं
  • पोस्ट आफिस में किये गए फिक्स डिपोजिट को सिक्योरिटी की तरह उपयोग करके लोन प्राप्त किया जा सकता है.
  • चूँकि Post Office सरकारी सेक्टर हैं, यह एक सुरक्षित निवेश है.
  • किसी एक पोस्ट आफिस में खुलवाए गए अकाउंट को आप दूसरे पोस्ट आफिस पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

पोस्ट आफिस फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर इस प्रकार है

Fixed DepositInterest Rate
1 साल की FD पर5.05% की ब्याज
2 साल की FD पर5.07% की ब्याज
3 साल की FD पर5.58% की ब्याज
5 साल की FD पर6.07% की ब्याज

5 साल के पोस्ट आफिस निवेश पर कितना लाभ होगा

अगर आप 10 लाख रूपये को 5 साल के लिए निवेश करते हैं तब आपको 6.7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिलता है, 5 सालों बाद आपका टोटल अमाउंट 13,83,000 रूपये होगा जहा 3,83,000 आपकी ब्याज राशि होगी

यह पढ़ेंTax Saving FD : इन सरकारी बैंकों (Bank of India, Union Bank of India, Canara Bank में निवेश से धमाकेदार रिटर्न के साथ टैक्स बचाएं

पोस्ट आफिस FD में निवेश कैसे करें, खाता कैसे खुलवाएं

पोस्ट आफिस में निवेश में आपको पैसे सुरक्षा की गारंटी तो मिलती ही है, साथ ही बेहतर रिटर्न और त्रैमासिक आधार पर ब्याज भी प्राप्त होता है, Post Office की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार 1, 2, 3 और 5 साल के लिए Post Office FD करा सकते हैं.

पोस्ट आफिस में खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी पोस्ट आफिस में जाकर चेक या कैश देना होगा फिर आपका Post Office FD Account खोल दिया जायेगा. आप मिनिमम 1000 रूपये से शुरू कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. अलग-अलग प्लान की ब्याज दरे अलग-अलग हो सकती है अमूमन 5.50 फीसदी से लेकर 6.7 फीसदी का ब्याज Post Office में देखने को मिलता है.

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

4 thoughts on “पोस्ट आफिस दे रहा है Bank FD से भी अधिक का रिटर्न, जानिए कौन सी है वह स्कीम”

Leave a Comment