Bank Fixed Deposit: हाल के दिनों में बैंक एफडी पर बड़े बदलाव किये जा रहे हैं जिसमे ब्याज दरों में बढ़ोतरी प्रमुख है, इस लिस्ट में एक और Bank शामिल हो गया है जिसने अपने ब्याज दरों में भारी बदलाव किया है यहाँ आपको Bank FD में 8.75 फीसदी का सुरक्षित रिटर्न देखने को मिलेगा, चलिए बैंक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक फिक्स डिपोजिट दर
Utkarsh small finance bank ने अपने ब्याज दरों में जबरजस्त बदलाव किया है जिसमे फिक्स डिपोजिट स्कीम पर बेहतरीन रिटर्न ब्याज दर देखने को मिल रहा है, यह बैंक 8.75 प्रतिशत का ब्याज दर अपने FD खाताधारकों को दे रहा है. जिसमे सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 8 फीसदी है, वहीँ वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.75% का FD रिटर्न शामिल है.

कैसे कर सकते हैं Bank FD
अगर आप Online बैंक एफडी कराना चाहते हैं तो Utkarsh small finance bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर KYC के जरिये फिक्स डिपोजिट शुरू कर सकते हैं ऑनलाइन तरीके से किसी भी पेमेंट गेटवे के माध्यम से आप फंड FD अकाउंट में डाल सकते हैं, जानकारी के लिए बता दें नया FD ब्याज दर 21 नवम्बर से लागु हो चूका है.
ध्यान रखने योग्य बातें –
- आप किसी निश्चित समय के लिए बैंक FD शुरू करते हैं अगर समय से पहले अपना FD तोड़ते हैं तो 1% का पेनाल्टी लागु होगा
- FD की न्यूनतम राशि 1000 है अधिकतम आप जितने बढ़ा सके
- अगर आप 7 दिन के अंदर अपना FD तोड़ते हैं तो किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा
पढ़ें – HDFC Bank के FD RATES में हुआ बड़ा बदलाव, खाताधारकों के लिए खुशखबरी
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |