FD vs Mutual Fund: लोग निवेश की पुरानी पद्धति एफडी (Fixed Deposit) का बहुतायत में उपयोग करते हैं परंतु क्या आपको पता है बैंक एफडी अधिक से अधिक 5% तक का सालाना रिटर्न में देता है.
लिहाजा बैंक एफडी (Fixed Deposit) की तुलना में म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट, आपके पैसे को कई गुना तक बढ़ा सकता है हालांकि म्यूच्यूअल फंड वित्तीय जोखिमों से भरा हुआ है, परंतु बाजार में अनेक तरह के Mutual Fund उपलब्ध है, जिनसे कम रिस्क में अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
यह पढ़ें – Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए करोड़पति बनने का 15X15X15 नियम क्या है
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
म्यूच्यूअल फंड के विषय में कहा जाता है कि अगर आंख मूंदकर किसी भी फंड में निवेश करने से, एवरेज 12 फीसदी का सालाना रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. यह प्रतिशत 18 फीसदी से 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है, जब आप पर थोड़ा रिसर्च करके सही म्युचुअल फंड ढूंढ लेते हैं तब आसानी से सालाना 15% रिटर्न निकाल सकते हैं.
म्यूच्यूअल फंड के विषय में जानकारियों का अभाव, लोगों को निवेश से दूर रखा हुआ है परंतु धीरे-धीरे म्युचुअल फंड का क्रेज बढ़ता जा रहा है. और यह लोगों का पसंदीदा निवेश विकल्प बन रहा है, म्यूच्यूअल फंड निवेश में इतनी क्षमता है कि छोटे-छोटे मासिक SIP इन्वेस्टमेंट के जरिए, इससे करोड़पति बना जा सकता है.
यह पढ़ें – Mutual fund tips: खराब म्यूचुअल फंड निवेश से बचें, कैसे सही फंड का चुनाव करें

बैंक एफडी Vs म्युचुअल फंड रिटर्न
बैंक एफडी के माध्यम से सालाना 5 फीसदी का ही रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है जबकि म्युचुअल फंड के साथ ऐसा नहीं है म्यूचुअल फंड में सामान्य रूप से 12% से 20% का रिटर्न सालाना प्राप्त किया जा सकता है साथ ही एसआईपी के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने पर इसमें कंपाउंडिंग का फायदा उठाया जा सकता है.
Nippon India U/ST Duration Gr
इस Mutual fund ने 3 साल में 5.7% का रिटर्न दिया है जो एफडी से कहीं अधिक है यह फंड अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन कैटेगरी से जुड़ा हुआ है और यह मॉडरेट रिस्क फंड है.
Aditya BSL Savings Gr
इस फंड के 3 साल का रिटर्न 5.18% रहा है जो के FD की तुलना में एक बढ़िया रिटर्न है यह फंड भी अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन केटेगरी से जुड़ा हुआ है और यह एक मॉडरेट रिस्क फंड है
UTI Ultra Short Term Reg Gr
5.15% रिटर्न के साथ यह फंड फिक्स डिपॉजिट के मुकाबले एक बढ़िया रिटर्न फंड है जोकि अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन केटेगरी से जुड़ा हुआ है और यह मॉडल्स ट्रस्ट फंड है.
यह पढ़े – Mutual Fund: म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अपनाएं डायवर्सिफाई रणनीति, होगा भारी मुनाफा
(नोट: किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें, पैसा बाजार वित्तीय जोखिम से भरा हुआ है )
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |