New SIP Investors : लोग लगातार म्यूचुअल फंड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है की म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट का सबसे बढ़िया माध्यम है.
अगर आपने इन्वेस्टमेंट की दुनिया में अभी-अभी नया कदम रखा है, और रिक्स लेकर High प्रॉफिट बनाने की उम्मीद रखते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है की आप आँख मूंदकर किसी भी फंड में इन्वेस्ट करें, निवेश से पहले स्मार्ट प्लानिंग बहुत जरुरी है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
म्यूचुअल फंड में आप दो तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं पहला है सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और दूसरा एकमुश्त, परन्तु अगर आप कम्पाउंडिंग रूप से निवेश में रिटर्न चाहते हैं तो SIP प्लान आपके लिए बेस्ट होगा
यह पढ़ें – Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड के जरिये 10,000 रूपये का SIP 20 साल मे 1.8 करोड़ रूपये हुआ

निवेश से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें
जिस तरह हर प्रकार के कार्य में लक्ष्य निर्धारित होता है. SIP या एकमुश्त निवेश से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, की आपको कितने सालों तक निवेश करना है, क्या आपको कोई गाड़ी खरीदनी है. घर बनवाना है, शादी करनी है, इत्यादि तरह के आपका लक्ष्य हो सकता है. लक्ष्य इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर किसी को गाड़ी खरीदनी हो तो उसके लिए निवेश विकल्प दूसरा हो सकता है उसके जिसको घर बनवाना है.
अच्छे रिसर्च के बाद म्यूचुअल फंड का चुनाव करें
चूँकि आप एक लम्बे समय तक अपने पैसे का निवेश करने वाले हैं, साथ ही भविष्य के लिए एक बेहतर रिटर्न की उम्मीद करते हैं ऐसे में आपको किसी फंड में निवेश से पहले उसे अच्छी तरह analysis करना चाहिए, जैसे फंड का मैनेजर कौन है, फंड का प्रदर्शन कैसा है. फंड का पिछला रिकार्ड कैसा है, लोगों द्वारा फंड को क्या प्रतिक्रिया मिली है और कितना रेटिंग प्राप्त है.
डायवर्सिफाई करना है जरूरी
आमतौर पर लोग यह गलती करते हैं कि अपने सारे पैसे एक ही फंड में लगा देते हैं. जो एक smart investment नहीं है आपको अलग-अलग तरह के फंड में अपना पैसा लगाना चाहिए ताकि जब एक फंड में ख़राब प्रदर्शन हो तब दूसरा फंड उसे रिकवर कर सके, अपने थोड़े-थोड़े पैसे multiple mutual funds में लगाएं
बीच-बीच में अपना SIP बढ़ाते रहें
जब भी आपको लगे की आपके पास extra पैसे हैं तब अपने Mutual Fund SIP को जरूर बढ़ाएं, या आपने इनकम बढ़ने के साथ निवेश राशि में भी बढ़ोतरी करें, इस प्रकार आप बहुत जल्दी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, और फिर अपने लिए दूसरा लक्ष्य बना सकते हैं.
(Moneytime.co.in किसी तरह की निवेश संबंधित सलाह नहीं देता, हमारा उद्देश्य केवल जानकारियों को साँझा करना है)
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |