गौतम अडानी लगातार बढ़ा रहें अपना कारोबार, 5 कंपनियों का आएगा आईपीओ

इसमें कोई शक नहीं है की गौतम अडानी तेजी से कारोबार की दुनियां में सबसे आगे निकल रहे हैं, खबर है की एशिया के सबसे अमीर सख्सियत गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार नए नए Project पर काम कर रहे हैं. वे 2026-28 के बीच 5 कंपनियों के आईपीओ (Initial public offering) लाने की तैयारी में हैं. दरअसल इस IPO के जरिये अडानी ग्रुप अपने बढे हुए कर्ज को सिमित करना चाहते हैं, 3 से 5 साल में लागू हो जाने वाले इस IPO की पुष्टि अडानी ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर सिंह द्वारा किया गया है.

जुगेशिंदर सिंह ने आगे बताया की Adani new industries limited, Adani airport holdings limited, Adani road transport limited, Adani connex private limited, व अडानी ग्रुप की मेटल और माइनिंग कंपनी इंडिपेंडेट कंपनी बन जाएगी, बीते दिनों अडानी इंटरप्राइजेस द्वारा भारत के सबसे बड़े फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर की घोषणा भी की गयी है.

Adani airport जैसे कारोबार लगभग 300 मिलियन कस्टमर को सेवाएं प्रदान कर रही है ऐसे में सभी प्रकार के डेवलपमेंट के लिए पूंजी की आवश्यकता होगी, लिहाजा आईपीओ के जरिये मुख्य रूप से डेवलपमेंट को सेंटर पॉइंट किया जा रहा है.

सिंह के कहा, बढ़ रहा है ग्रीन एनर्जी का कारोबार

जिन पांच यूनिट का IPO आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा उनके लिए पैमाना पहले से ही तय किया जा चूका है, जहां एयरपोर्ट कारोबार पहले से ही स्वतन्त्र है वहीँ ग्रीन एनर्जी का कारोबार और मजबूत हो रहा है. अडानी रोड ट्रांसपोर्ट, डेटा सेकटर, मेटल और माइनिंग, एल्युमिनियम, ताम्बे और खनन का कारोबार भी तेज गति से बढ़ रहा है.

आ रहा है 20,000 करोड़ का NFO

अडानी ग्रुप के सभी सेकटरों में विस्तार हो रहा है, नतीजतन जनवरी 2023 में 27 तारीख को अडानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड का IFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, अब तक के सबसे महगां इश्यू प्राइज 3112 रूपये प्रति शेयर तय किया गया है. अडानी ग्रुप NFO से प्राप्त पैसे को विभिन्न सेक्टर के डेपलपमेंट में इस्तेमाल करने वाली है.

क्या रहा है अडानी एटरप्राइजेस के शेयर्स का हाल

2022 की बात करें तो अडानी एटरप्राइजेस के शेयर में 130 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, हालाँकि इस साल 2023 में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, अडानी ग्रुप के अन्य सेक्टरों में भी पिछले साल 100 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अडानी समूह के चेयरमेन गौतम अडानी ने पिछले साल 2022 में कहा था उनका ग्रुप एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस में 70 अरब डॉलर से भी अधिक का निवेश करेगा

अन्य पढ़ें : Stock Market : यह कंपनी प्रत्येक शेयर पे दे रहा 28 रूपये का डिविडेंड

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Rate this post

Leave a Comment