Stock Market : यह कंपनी प्रत्येक शेयर पे दे रहा 28 रूपये का डिविडेंड

Share Market Dividend : शेयर बाजार में कंपनियों के तरफ से हो रहे तिमाही नतीजे की घोषणा में अनेकों कंपनियों डिविडेंड की घोषणा की है, डिविडेंड़ की घोषणा करने वाली कंपनियों में से एक है Persistent Systems जोकि IT service management company है. इस कंपनी ने योग्य निवेशकों को 28 रूपये प्रति शेयर Dividend देने का एलान किया है. जिसकी रिकार्ड डेट इसी सप्ताह है.

जानिए कब है कंपनी का डिविडेंड रिकार्ड डेट

कंपनी के बोर्ड द्वारा रिकार्ड डेट 27 जनवरी रखा गया है जहा योग्य निवेशकों को 28 रूपये प्रति शेयर का डिविडेंट दिया जायेगा, कंपनी T+2 सेटेलमेंट कैटेगरी में है. लिहाजा एक्स डिविडेंड डेट 25 जनवरी रहेगा.

बात करें कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की तो वर्तमान में 4311 रूपये प्रति शेयर के मूल्य पर ट्रेड हो रहा है, कंपनी के शेयर भाव 4954 रूपये तक के 52 सप्ताह हाई तय कर चूका है वहीँ 52 वीक लो की बात करें तो 3092 रूपये रहा है. Persistent Systems कंपनी का मार्केट कैप 33,04,426 करोड़ रूपये हैं.

यह पढ़ें : Multibagger Stock: 25 पैसे के शेयर ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, 1 करोड़ में बदल गया केवल 3500 रुपये का निवेश

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment