Post Office Interest Rate : पोस्ट आफिस की सभी स्कीम पर 2023 का नया ब्याज दर

Post Office Interest Rate : अगर आप मार्केट के उतार चढाव से डरते हैं और एक सेफ व सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो पोस्ट आफिस से संबंधित सरकार की विभिन्न छोटी-छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं जैसे –

ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश व्यक्ति इन लघु बचत योजनाओं में अपना निवेश करते हैं, ऐसे में यह जानना जरुरी है की आपकी बचत योजनाओं से आप कितना रिटर्न उत्पन्न कर रहे हैं, यहां हमने 2023 के Post Office Small Savings Scheme Interest Rate के बारे में बताया है, जिसपे नजर डालते हुए आप अपनी निवेश शुरू कर सकते हैं.

बचत योजना क्या है और क्यों जरुरी है

बचत योजना एक तरह से आपकी फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत करने और अपने वित्त को प्रबंधन करने की प्रकिया है, बचत में आपको निवेश (investment) की सुविधा मिलती है जिसके तहत अपने लक्ष्य जैसे – शादी, बच्चों की पढाई, घर बनाना आदि के लिए एक छोटी या बड़ी राशि निवेश की जाती है जिसमे इंट्रेस्ट (ब्याज) प्राप्त होता है. अर्थात समय के साथ आपके बचत की गयी राशि की वैल्यू बढ़ती रहती है.

यह पढ़ें : SMY Interest Rate : सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 से लेकर 5000 प्रति महीने निवेश पर कितना ब्याज मिलता है

डाकघर (Post Office) बचत योजना के कितने प्रकार है

समय-समय पर डाकघर (Post Office) में जनता के लिए बचत योजना शुरू की जाती है जो कम समय अवधि व लम्बे अवधि के लिए निवेश का विकल्प देते हैं, पोस्ट आफिस में 9 तरह के निवेश ऑप्शन मौजूद है, चलिए जानते हैं की यह 9 प्रकार की स्कीम कौन-कौन सी है.

डाकघर बचत योजना

इस योजना के तहत आपको सालाना 4 फीसदी का ब्याज मिलता है जो प्रत्येक वर्ष कम्पाउंडिंग रूप से बढ़ता जाता है

  • 1 वर्ष के लिए जमा खाता – इस निवेश में 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है साथ ही त्रैमासिक आधार पर कंपाउडिंग लागु होता है.
  • 2 साल के लिए जमा खाता – इस योजना में 5.5 फीसदी की ब्याज लागु होती है, त्रैमासिक आधार पर कम्पाउंडिंग होती है.
  • 3 साल के लिए जमा खाता – इसमें 5.5 प्रतिशत की ब्याज प्राप्त की जा सकती है, त्रैमासिक आधार पर कम्पाउंडिंग लागु
  • 5 साल की जमा खाता – इसके तहत 6.7 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, कम्पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी तिमाही आधार पर होती है.

मासिक आय योजना

पोस्ट आफिस के इस स्कीम के तहत 6.6 फीसदी की दर से रिटर्न प्राप्त होता है, वहीँ मासिक रूप से कम्पाउंडिंग लागु होता है.

किसान विकास पत्र

इस योजना के तहत 6.9 फीसदी का ब्याज प्राप्त होता है, साथ ही सालाना आधार पर कम्पाउंडिंग ग्रोथ लागु होता है.

सुकन्या समृद्धि योजना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना का सुभारम्भ किया गया, इस योजना के तहत बचत पर 7.6 फीसदी का ब्याज प्राप्त होता है इसमें सालाना आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज लागु होता है.

डाकघर बचत योजना का महत्व

बचत से केवल किसी व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि मजबूत नहीं होती बल्कि पुरे देश की अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ता है. यह निवेश योजना इसलिए खास है क्योंकि इसे सरकार द्वारा समर्थित किया जाता है, निवेश बचत योजनाएं किसी व्यक्ति की लक्ष्य प्राप्ति और धन जुटाने के नजरिये से लाभदायक है. क्योंकि निवेश से एक बेहतर रिटर्न की प्राप्ति होती है, इस योजना की दर को प्रत्येक 3 महीने बाद वित्त मंत्रालय द्वारा संसोधित कर दी जाती है. मिनिमम दस्तावेज के साथ निवेश की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment