Mutual Fund SIP : जैसा की आप जानते हैं पैसे बचाने के लिए करोड़पति होने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु करोड़पति होने के लिए पैसे बचाने की आवश्यकता है. अगर आप अपना पूरा जीवन पैसे कमाने में लगा देते हैं और अपने भविष्य या वृद्धावस्था के लिए बचत व निवेश नहीं करते तब आपको थोड़ी समझदारी दिखाने की आवश्यकता है.
आज के समय में अधिकांश लोग Private sector job वाले होते हैं, जहा बचत और वृद्धा पेंशन जैसे स्कीम का विकल्प नहीं होता, ऐसे में अपने भविष्य और financial स्थिति की जुम्मेदारी स्वयं को उठानी पड़ती है, आपको चाहिए की नौकरी के साथ-साथ Investment करना शुरू करें, ताकि वृद्धावस्था में किसी भी प्रकार की फाइनेंशियल परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Mutual Fund Investment
अगर आप बेहतर निवेश विकल्प की तलाश में हैं तो इसके लिए Mutual Fund सहीं होगा, इसमें SIP (Systematic investment plan) के जरिये आप महज 500 रूपये या इससे कम राशि में मासिक निवेश शुरू कर सकते हैं, यहा हम बताने वाले हैं की कैसे आप 2000 रूपये के SIP को कुछ सालोँ में 70 लाख रूपये में बदल सकते हैं.

SIP के जरिये करें 2000 रूपये का निवेश
अगर आपकी उम्र 22 वर्ष है और आप 15000 रूपये सैलरी वाली कोई नौकरी कर रहे हैं तो आपको 2000 रूपये की मासिक SIP निवेश जरूर करनी चाहिए अगर आप प्रत्येक महीने लगातार 30 सालों तक 2000 रूपये का निवेश करते हैं तो टोटल निवेश राशि 7,20,000 रूपये होगा.
चुकि Mutual Fund SIP में कम्पाउंडिंग लाभ भी प्राप्त होता है, systematic investment plan calculator के अनुसार अगर आप इन 30 सालों में मिनिमम 12 फीसदी का भी औसत रिटर्न मिलता है तो आप 63,39,828 रूपये का फंड आसानी से बना लेंगें, व Maturity पर आपको 7,20,000 + 7,20,000 = 70 रूपये मिलेंगें, 59,828 मिलेंगें.
सैलरी बढ़ने के साथ-साथ निवेश राशि बढ़ाएं
22 की उम्र में निवेश से आप 30 साल अर्थात 52 साल में 70 लाख रूपये का फंड जुटा लेंगें, परन्तु इन 30 सालों में आप अपने वेतन में बढ़ोतरी के साथ निवेश राशि में भी बढ़त करते हैं तब आसानी से करोड़ों का फंड तैयार कर लेंगें.
यह पढ़ें – Axis Mutual Fund : जिसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए
(हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद)
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |