Mutual Fund SIP : प्रतिदिन 50 रूपये बचाकर 5 साल में लाखों बनाया जा सकता है. ये है MF की पावर

Mutual Fund Power : म्यूचुअल फंड SIP निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और बढ़े भी क्यों ना, म्यूचुअल फंड निवेश एक बेहतर माध्यम है जहाँ आप अपने छोटे बड़े मंथली बचत को निवेश कर सकते हैं और तगड़ा रिटर्न बना सकते हैं, म्यूचुअल फंड एसआईपी (Systematic investment Plan) की खास बात यह है की आप मजह 100 रूपये के मासिक निवेश से इसे शुरू कर सकते हैं.

अगर आप छोटी मोटी महज 50 रूपये प्रतिदिन बचाने की आदत बना लेते हैं और इसे SIP के माध्यम से Investment करते हैं तो कुछ सालों में लाखो रूपये बना सकते हैं, इस आर्टिकल में हम यही जानेंगें की कैसे 50 रूपये की बचत से आने वाले 5 सालों में 1, 2 लाख से भी अधिक का फंड तैयार कर सकते हैं.

यह पढ़ें : Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए करोड़पति बनने का 15X15X15 नियम क्या है?

म्यूचुअल फंड के जरिये 50 रूपये के निवेश से लाखों बनायें

मान लीजिये आप रोजाना 50 रूपये की बचत करते हैं, इस तरह आप महीने की आखिर में 1500 रूपये बचा लेते हैं अब आप इस बचाये गए राशि को म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और सालाना 20 फीसदी की दर से 5 साल तक रिटर्न उत्पन्न करते हैं तो 1.55 लाख से भी अधिक की राशि आराम से बना लेंगें.

हालाँकि म्यूचुअल फंड रिटर्न में उतार चढाव होते रहते हैं, फंड के प्रदर्शन में शेयर बाजार के गिरावट और उछाल का असर होता है, बावजूद इसके 12 से 25 फीसदी की रिटर्न म्यूचुअल फंड में आम है, अगर आप किसी बढ़िया फंड में निवेश करते हैं तो 5 साल में 20 फीसदी रिटर्न के साथ 1.88 लाख रूपये महीने के 1500 निवेश से बना लेंगें.

बढ़िया रिटर्न देने वाले कुछ म्यूचुअल फंड

जैसा की हमने बताया कई म्यूचुअल फंड ऐसे हैं जो पिछले 5 सालों में 20 से 25 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न किये है जैसे –

  • TATA Digital India Fund इस फंड ने पिछले 5 साल में 24.97 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Quant small cap funds इस फंड में 5 सालों में 24.53% का रिटर्न दिया है.
  • ICICI Prudential Technology Fund पिछले 5 साल में 24.26 प्रतिशत का रिटर्न रहा.

यह पढ़ें : Mutual Fund Tips: नए म्यूचुअल फंड निवेशक, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान ! कैटेगरी जानकर करें निवेश

म्यूचुअल फंड SIP में मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितने का किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड के सभी स्कीमों में मिनिमम निवेश की राशि अलग-अलग है, लेकिन ऐसे कई सारे फंड्स अवलेबल है जिनमे महज 100 रूपये के मासिक SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है.

म्युचूअल फंड आपको Bank Saving, Post Office, Bank FD इत्यादि से अधिक का रिटर्न दे सकता है, इसलिए एक स्मार्ट निवेशक बने और म्यूचुअल फंड में निवेश करें, अधिक जानकारी के लिए वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment