1000 रुपये की SIP से ऐसे तय करें 50 लाख का सफर

Mutual Fund SIP : म्यूचुअल फंड के बदौलत लखपति होने का सपना आसानी से पूरा किया जा सकता है. सभी का सपना है की उनके पास लाखों करोड़ों की संपत्ति हो जिनसे वे अपने सभी सपने पुरे कर सकें, और यह सहीं फाइनेंसियल प्लानिंग से आसानी से पूरा किया जा सकता है.

अगर आप म्यूचुअल फंड की बेसिक जानकारी रखते हैं तो यह जानते होंगें की लम्बे समय के निवेश में यह बढ़िया रिटर्न उत्पन्न करता है, जितना लम्बा investment होगा, चक्रवृद्धि रूप से रिटर्न उतना ही बड़ा होगा. इसलिए हमेसा से यह सलाह दी जाती है कि कमाई शुरू होते ही निवेश भी शुरू कर देना चाहिए, मासिक रूप से एक निश्चित अमाउंट का निवेश SIP के जरिये किया जा सकता है. इसे महज 100 रूपये से शुरू किया जा सकता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : कौन से म्यूचुअल फंड में निवेश करें, डेट या इक्विटी

म्यूचुअल फंड एसआईपी 100 रूपये से शुरू किया जा सकता है

अगर आप 24-25 की उम्र में कमाना शुरू कर देते हैं तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करना शुरू कर दें, आमतौर पर इस उम्र में खर्चे सीमित होते हैं, और पैसे बचाये जा सकते हैं. उम्र बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती है और पैसे बचाना मुश्किल हो जाता है, अपने 25 की उम्र में भले ही आप 100 रूपये से इन्वेस्टमेंट शुरू करे परन्तु वक्त के साथ अपने वेतन बढ़ने पर निवेश राशि की बढ़ाएं.

25 की उम्र में निवेश से रिटायरमेंट में बन जायेगा 50 लाख

Mutual Fund SIP Calculator के आधार पर गड़ना करने से आप पायेंगें की अगर 25 की उम्र में प्रति माह 1000 रूपये का निवेश किया जाये तो 60 साल की उम्र होते तक 4.2 लाख रूपये निवेश हो जायेगा, अगर मिनिमम 11 फीसदी का औसत रिटर्न प्राप्त होता है तो आपका रिटर्न अमाउंट 45.53 लाख रूपये होगा, इस तरह आप 50 लाख रूपये का फंड अपने रिटायरमेंट की उम्र में बना लेंगें. हालाँकि म्यूचुअल फंड में 20 से 25 फीसदी तक का रिटर्न भी प्राप्त किया जा सकता है.

यह पढ़ें : Monthly Income Scheme : म्यूचुअल फंड के मंथली इनकम प्लान (MIP) को समझें और निवेश करें

म्यूचुअल फंड निवेश में देरी करने पर क्या होगा

जैसा की हमने बताया लम्बे समय के निवेश में म्यूचुअल फंड चक्रवृद्धि रूप से बढ़िया रिटर्न उत्पन्न करता है, अगर 25 के बजाय 30 की उम्र में निवेश की जाये और रिटर्न दर वहीँ 11 फीसदी हो तब 60 की उम्र तक 28.30 लाख रूपये का फंड तैयार होता है. 5 साल के इस अंतराल से मिलने वाले रिटर्न में 12 लाख रूपये घट गया. इसलिए म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों द्वारा जितनी जल्दी हो सके निवेश करने की सलाह दी जाती है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment