Mutual Fund : 1 से 3 साल के लिए करना चाहते हैं निवेश तो ये रहे शॉर्ट टर्म फंड्स

Short Term Funds : तेजी से बढ़ रहे इंट्रेस्ट रेट डेट म्यूचुअल फंड के रिटर्न को कम कर देता है, नतीजतन म्यूचुअल फंड एडवाइजर आपको शॉर्ट टर्म म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह देते हैं. अगर आप अपने पैसे कम समय 1 या 3 सालों के लिए invest करना चाहते हैं तो Short Term Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं, यह डेट फंड होता है परन्तु बढ़ते इंट्रेस्ट रेट का असर इसपर बहुत कम होता है.

फिक्स्ड इनकम (Fixed Income Investment) की तुलना में यह फंड अधिक रिटर्न जनरेट करता है साथ ही पोर्टफोलियों डायवर्सिफाई के नजरिये से इसका अहम ,महत्व है.

यह पढ़ें : निप्पॉन इण्डिया के टॉप 10 म्यूचुअल फंड जिसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया

शॉर्ट म्यूचुअल फंड फिक्स डिपॉजिट की तुलना में बेहतर है

रिटर्न के मामले में Short Term Mutual Fund फिक्स डिपॉजिट (Bank FD) से अधिक का रिटर्न देते हैं. अगर आप 12 से 18 महीने के लिए भी निवेश करना चाहते हैं तो इस फंड का चुनाव कर सकते हैं, अगर शॉर्ट टर्म म्यूचुअल फंड में 3 साल से अधिक के लिए निवेश किया जाता है तो Tax के मामले में भी सहायता मिलती है.

शॉर्ट टर्म फंड में निवेश की अवधि क्या होती है

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अनुसार 1 से 3 वर्ष का निवेश Short Term निवेश कहलाता है, डेट फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह एक बढ़िया फंड है. इन्वेस्टर चाहे तो रेगुलर इनकम प्लान के लिए सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान को सकता है.

शॉर्ट टर्म फंड में टैक्स की दर क्या है

डेट फंड में लागु होने वाले टैक्स ही शॉर्ट टर्म म्यूचुअल फंड में लागु होते हैं, अगर आप 3 साल के पहले अपने म्यूचुअल फंड यूनिट बेचते हैं तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स आपके टोटल इनकम में जुड़ता है, वहीँ अगर आप 3 साल बाद अपने म्यूचुअल फंड यूनिट्स को बेचते हैं तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगता है, इसमें इंडेक्सेशन का बेनिफिट मिलता है वहीँ Tax दर 20% फिक्स है. इस फंड में निवेशकों को डिविडेंड और कैपिटल गेंस दोनों का फायदा मिलता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : कौन से म्यूचुअल फंड में निवेश करें, डेट या इक्विटी

ICICI Direct ब्रोकरेज फर्म द्वारा सुझाए गए शॉर्ट टर्म फंड्स

  • Aditya Birla Sun Life Short Term Fund,
  • HDFC Short Term Debt Fund,
  • ICICI Prudential Short Term Fund
  • Nippon India Short Term Fund

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment