Mutual Fund : 500 रुपये से करोड़पति बनने का सफर ऐसे तय करें

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेशकों की तादात दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, यही वह तरीका है जो हर वर्ग के लोगों के लिए निवेश लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करती है.

खासकर Mutual Fund की SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है, सीप (SIP) एक माध्यम से एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है, यह फर्क नहीं पड़ता की अमाउंट बड़ा है या छोटा, महीने के 500 रूपये बचाने वाला व्यक्ति भी SIP कर सकता है और 5000 बचाने वाला भी.

आप एक निश्चित दिन व निश्चित रकम निर्धारित कर म्यूचुअल फंड अकाउंट से अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं और बिना किसी झंझट के वह अमाउंट आपके बैंक खाते से कट जायेगा, SIP इसलिए भी खास है की अधिकांश लोगों के पास एकमुश्त निवेश करने के लिए पैसे नहीं होते वे SIP का चुनाव कर मिनिमम 100 या 500 रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.

यह पढ़ें : निप्पॉन इण्डिया के टॉप 10 म्यूचुअल फंड जिसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया

म्यूचुअल फंड SIP के हैं कई सारे फायदे

यह मार्केट के उतार-चढाव व मार्केट क्रैश जैसी स्थिति में भी कम जोखिम वाला होता है, नए बिगनर निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी बेस्ट है.

इसके अलावा अगर किसी महीने पैसों की दिक्क्त होती है तब आप अपना SIP स्वीच आफ कर सकते हैं और बाद में फिर इसे ऑन कर सकते हैं. इस प्रकार आप जब चाहे निवेश रोक सकते हैं. परन्तु ऐसा तभी करें जब वाकई पैसों की किल्ल्त हो.

इसके अलावा म्यूचुअल फंड एसआईपी में कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलता है, जैसे आपने 1000 रूपये निवेश किया 10 फीसदी के रिटर्न के साथ आपका अमाउंट 1100 रूपये हो गया, अब आने वाले समय में आपको 1100 रूपये पर ब्याज मिलेगा इस प्रकार चक्रवृद्धि रूप से पैसों का ग्रोथ बढ़ता जाता है.

म्यूचुअल फंड में निवेश किये गए पैसे को कभी भी निकाला जा सकता है, परन्तु सभी फंड में अलग-अलग एग्जिट लोड होते हैं, जैसे किसी फंड में एक साल से कम समय में पैसे निकालने पर 1 फीसदी तक का एग्जिट लोड होता है.

यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

500 रूपये हर महीने निवेश से 1 करोड़ बन सकता है

इक्विटी म्यूचुअल फंड के तहत स्माल सेकटर में निवेश से 20 से 25 फीसदी का रिटर्न आराम से देखने को मिल जाता है. अगर आप स्माल कैप सेक्टर के किसी फंड में महज 488 रूपये का निवेश प्रत्येक महीने बिना रुके करते हैं और 18 फीसदी रिटर्न के साथ अगले 32 सालों तक इन्वेस्टमेंट करते रहते हैं तब आप 1 करोड़ रूपये का फंड आसानी से जुटा लेंगें, हालांकि आपको समय के साथ निवेश राशि बढ़ानी चाहिए जिससे आपका लक्ष्य जल्द ही पूरा हो जाये .

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment