म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

अगर आपने म्यूचुअल फंड निवेश के विषय में सोचा है तो यकीनन आप भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, याद रखें निवेश (Investment) जितना जरुरी है, उससे कहीं अधिक जरुरी है इसके बारीकियों को जानना, आप अपने मेहनत से कमाए गए पैसे को भविष्य के लिए सुरक्षित करना चाहते हैं, इस कामना से की आने वाले समय में आपके पैसे बढ़िया रिटर्न के साथ कई गुना तक बढे, पैसे से पैसे बनाने की कला आसान है परन्तु यह कला सभी को नहीं आती, अगर आप म्यूचुअल फंड में बेहतर रिटर्न के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके सहायता के लिए है, कृपया इसपर बने रहें.

म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करना चाहिए

निवेश से पहले निवेशकों के मन में यह बात साफ़ होनी चाहिए की वे म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करना चाहते हैं. मै ऐसे कई निवेशकों को जनता हूँ जो Mutual Fund में निवेश करते हैं, परन्तु उनके पास एक योजना प्लान नहीं है की वे क्यों निवेश कर रहे हैं. यकीनन निवेश जरुरी है, परन्तु एक सहीं लक्ष्य के साथ.

म्यूचुअल फंड इस तरह की स्कीम है जिसे हर व्यक्ति अपने लक्ष्य के आधार चयनित कर सकता है, म्यूचुअल फंड के अनेकों प्रकार है, और हजारों तरह के फंड निवेश के लिए मौजूद है, इतने सारे विकल्पों में आपके लिए कौन सा बेस्ट होगा, यह आपके लक्ष्य, निवेश राशि, जोखिम क्षमता, आपकी उम्र और जिम्मेदारियों पर निर्भर होगा.

याद रखें जिस उम्र में आपको इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए उस उम्र में आप डेटफंड में निवेश करते है, और जिस उम्र में आपको डेट में निवेश करना चाहिए उस उम्र में इक्विटी में, ऐसे में आप अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंच पायेंगें, साथ ही अपनी वेल्थ भी घटा लेंगें, इसलिए सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाये. आपके लिए म्यूचुअल फंड निवेश के कई सारे उद्देश्य हो सकते हैं जैसे – घर खरीदना या बनाना, शादी करना, संपत्ति बनाना, बच्चों की पढाई इत्यादि, इन्हे मुख्य बिंदु मानकर निवेश की प्लान करें.

कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करें

म्यूचुअल फंड में हर लक्ष्य और रिस्क के लिए अलग-अलग निवेश विकल्प मौजूद है, अगर आप रिस्क ले सकते हैं और बढ़िया रिटर्न की उम्मीद करते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड सेकटर के तहत निवेश कर सकते हैं, इक्विटी के अंदर भी आपको कई सारे स्कीम मिल जाते हैं जैसे – स्माल कैप फंड, मिड कैप, मल्टीकैप, लार्ज कैप इत्यादि. इन सभी फंड्स में अलग-अलग तरह के रिस्क और रिटर्न उत्पन्न किये जा सकते हैं.

वहीँ अगर आप घर की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं निवेश राशि में अधिक रिस्क नहीं लेना चाहते तब डेट फंड आपके लिए सबसे उपयुक्त है, इसमें कम रिस्क के साथ बैंक एफडी और पोस्ट आफिस स्कीम से बढ़िया रिटर्न प्राप्त की जा सकती है.

आज के समय में निवेश और निवेश की जानकारियों के लिए कई सारे एप ब्रोकर मौजूद है जैसे 5 पैसा, एंजल वन, जिरोधा, ग्रो इत्यादि इसकी सहायता से आप निवेश के बारीकियों को सीख सकते हैं और अपनी निवेश जर्नी शुरू कर सकते हैं. निवेश को बेहतर बनाने के लिए अपने Financial Expert की राय अवश्य लें.

म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं (निवेश करें)

निवेश की खासियत यही है की इसे जितनी जल्दी शुरू की जाये उतना बढ़िया है, धीरे-धीरे सभी चीजें महगी होती जा रही है, आज आप जिस चीज को जितने में खरीद पा रहे हैं आने वाले वक्त में उसे पाने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेगें, म्यूचुअल फंड में सहीं और जल्दी निवेश से लक्ष्य की प्राप्ति आसान हो जाती है.

चूँकि लम्बे समय के निवेश से कम्पाउंडिंग ग्रोथ के साथ बढ़िया रिटर्न देखने को मिलता है साथ ही NAV मूल्य भी कम होता है इसलिए जितनी जल्दी निवेश करें उतना बढ़िया है.

आप चाहे तो मार्केट गिराने का इंतेज़ार कर सकते हैं जिससे कम NAV में निवेश की जा सके परन्तु इस चक्कर में लम्बे समय तक रुके ना रहें, लम्बे समय के निवेश अवधि को कम से कम 10 साल रखें, यही वह समय है जब आपके पैसे से ज्यादा उसपर रिटर्न दीखता है. जल्दी निवेश करने से एक फायदा यह भी है की शुरुवात में आपके खर्चे कम होते हैं, इसलिए आप अधिक राशि निवेश कर सकते हैं.

यह पढ़ें : Mutual Fund : कौन से म्यूचुअल फंड में निवेश करें, डेट या इक्विटी

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

म्यूचुअल फंड में निवेश के कई तरीके हैं आप जिस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं उसकी AMC में जाकर निवेश कर सकते हैं जहा आपको फार्म भरने KYC करने और चेक की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, दूसरा की आप ऑनलाइन AMC की वेबसाइट में जाकर निवेश कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड ब्रोकर या डिस्ट्रीब्यूटर की मदद से भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

इसके अलावा टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में आप घर बैठे ब्रोकर एप जैसे 5 पैसा, एंजल वन, जिरोधा आदि के माध्यम दे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. देश में एप के माध्यम से निवेश करने वालों की संख्या करोड़ों में है जो लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं बेस्ट ब्रोकर एप की तलाश में हैं तो हम आपको एंजल वन की सलाह देते हैं –https://angelbee.onelink.me/cHiI

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Rate this post

Leave a Comment