Share Market : 25 पैसे का शेयर बना रॉकेट

Penny Stock : शेयर बाजार कब कौन सा शेयर कमाल कर जाये कोई नहीं जानता, जहाँ बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, वहीँ कई छोटी कंपनियों के शेयर लगातार धुँवाधार प्रदर्शन कर रहे हैं, यहाँ तक की 2023 के शुरुवात में कई पेनी स्टॉक (Penny stock) भी मल्टीबैगर रिटर्न देते नजर आ रहे हैं.

जय माता ग्लास (Jai Mata Glass) के शेयर पर नजर डालें इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट बन रहा है, एक महीने के भीतर जय माता ग्लास के शेयर्स 200 फीसदी बढे हैं.

जय माता ग्लास के ग्राफ 2023 में लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है, एक महीने पहले तक शेयर प्राइज 0.49 रूपये थे जो वर्तमान में बढ़कर 1.65 रूपये हो गया है. यानि एक महीने में 1.16 रूपये की बढ़त इस शेयर में हुई है. 6 महीने पहले जिन निवेशकों ने जय माता ग्लास के शेयर्स ख़रीदे हैं उनके पैसे दोगुने से भी अधिक हो गया.

यह पढ़ें : मल्टीबैगर तरीके से रिटर्न दे सकता है यह 3 पेनी स्टॉक

1 लाख का निवेश कितना हो गया

जिन निवेशकों ने जय माता ग्लास के शेयर्स में 1 लाख रूपये लगाए होंगें महज एक हफ्ते के भीतर उनके पैसे 1.20 लाख रूपये हो गए होंगें वहीँ एक महीने में 1 लाख की वैल्यू 2 लाख हो गयी होगी

जबकि जिन निवेशकों ने 6 माह पहले इस शेयर में 1 लाख लगाए होंगें उनके पैसे एक लाख से बढ़कर 4.15 लाख रूपये हो गया होगा, बात करें जय माता ग्लास के वर्तमान में प्रदर्शन की तो इस शेयर में लगातार अपर सर्टिक लगा हुआ है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment