Bank FD : इंडियन ओवरसीज बैंक ब्याज दर

सभी बैंकों के ब्याज दर में समय के साथ बदलाव होता रहता है, यहाँ इंडियन ओवरसीज सरकारी बैंक की नई ब्याज दर दी गयी है जो इस साल 2023 में 10 जनवरी से लागु हो चूँकि है.

अगर आप भी इंडियन ओवरसीज बैंक (India overseas bank) के खाताधारक है और फिक्स डिपॉजिट में निवेश की सोच रहे हैं तो नए ब्याज दर पर एक नजर डालें

समय अवधिब्याज दर
7 से 45 दिन की FD पर4.50 फीसदी की ब्याज दर
46 से 90 दिन की FD पर4.75 फीसदी ब्याज
91 से 179 दिनों के लिए4.20 फीसदी ब्याज
180 से 269 दिनों के लिए4.85 फीसदी ब्याज
270 दिनों से लेकर 1 साल के एफडी पर5.25 फीसदी
1 वर्ष से 2 वर्ष के लिए6.40 फीसदी
2 साल से 3 साल में परिपक्व होने वाली FD पर6.40 फीसदी
3 साल से अधिक के लिए6.50 फीसदी

ज्ञात हो की India overseas bank द्वारा फिक्स डिपॉजिट पर नए ब्याज दर 2 करोड़ रूपये से नीचे की राशि के लिए लागु है.

यह पढ़ें : SBI Fixed Deposit 2023 : स्टेट बैंक में 1 साल के FD पर 1 लाख से कितनी कमाई होगी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment