हाउसवाइफ घर बैठे करेंगें इनकम, ऐसे बनाये अपना निवेश योजना

देखा जाये तो फाइनेंसियल मैनेजमेंट का काम महिलाये बेहतर कर सकती है, वे घर की जरूरतों, खर्चों, आदि का बजट प्लान करने में माहिर होती है, चूँकि देश में महिलाओं की अधिक संख्या एक हाउसवाइफ के रूप में है, फाइनेंसियल प्लान को वे बेहतर तरीके से मैनेज करें और सहीं जगह निवेश (Investment) करें तो आत्मनिर्भरता के साथ बढ़िया इनकम कर सकती हैं.

अगर आप अपने बजट बनाने के बाद इस समस्या में उलझे रखते हैं की पैसे बचाने व बढ़ाने के लिए कहाँ निवेश करूँ, तो यहाँ कुछ Tips दिए गए हैं जिन्हे आप अपने इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटर्जी में शामिल करके कुछ से बढ़िया स्कीम का चुनाव कर सकती है.

यह जानना जरुरी है की आपकी जरूरत क्या है

यह इसलिए जरुरी है क्योंकि अपने जरूरत के आधार पर ही आप अपने लक्ष्य का चुनाव करेंगें, इसी के आधार पर आप तय करेंगें की अधिक जोखिम लिया जाये या कम, आपकी जरूरतों में – बच्चों की पढाई व खर्च, घर के खर्च, अपने पति की फाइनेंसियल स्थिति मजूबत करना आदि हो सकती है.

अगर आपका लक्ष्य क्लियर हो की आप कितने समय तक निवेश करना चाहते हैं, निवेश पर कितना रिटर्न चाहते हैं, तब आप एक बेहतर योजना में निवेश कर सकते हैं, और अपनी फाइनेंसियल स्थिति मजबूत कर सकते हैं.

किन निवेश विकल्पों में निवेश करें

अब जब आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है. तब आपको सभी निवेश विकल्पों पर ध्यान देना होगा की कौन कौन से निवेश प्लान आपने लिए बढ़िया है इसका चयन करना होगा, जैसे Bank FD, पोस्ट आफिस स्कीम, लघु बचत सरकारी योजनाएं, इत्यादि हालाँकि इनमे रिस्क कम होता है और रिटर्न भी आप अधिक रिटर्न के लिए शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड निवेश पर गौर कर सकते हैं परन्तु यहाँ जोखिम थोड़ी अधिक होती है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : कौन से म्यूचुअल फंड में निवेश करें, डेट या इक्विटी

शेयर मार्केट में निवेश

अगर आप कम जोखिम के साथ शेयर मार्केट निवेश के बारे सोच रहे हैं. तो डेट फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं, यहां बहुत कम रिस्क में दूसरे निवेश विकल्पों की तुलना बढ़िया रिटर्न मिलता है, वहीं अगर आप थोड़ा रिस्क टेकर हैं तो इक्विटी निवेश आपने लिए Best होगा, इसमें अन्य विकल्पों की तुलना में बढ़िया रिटर्न देखने को मिलता है.

इसके अलावा डायरेक्ट स्टॉक में निवेश किया जा सकता है जिसमे अधिक रिस्क है, इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट की पूरी समझ होनी जरुरी है, आप चाहे तो अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की मदद ले सकते हैं. अगर आपको मार्केट की जानकारी बिल्कुल भी नहीं है तो म्यूचुअल फंड का चुनाव बेहतर होगा.

इसके अतरिक्त निवेश के अन्य कई विकल्प है जैसे रियल स्टेट, सोने एवं चांदी में निवेश इत्यादि

एक बात याद रखें आज के टाइम में शेयर मार्केट का जूनून चारों तरह फैला हुआ है, ऐसे में किसी दोस्त या रिस्तेदार के बात में आकर निवेश ना करें, सबसे पहले रिसर्च करें और जानकारी ले तब जाकर Share Market में निवेश करें.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment