यह कंपनी प्रत्येक शेयर पर दे रही एक मुफ्त शेयर, जाने पूरी खबर

Share Market : अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपने kpi green energy के शेयर खरीद रखे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है, दरअसल केपीआई ग्रीन एनर्जी (kpi green energy) ने 12 दिसम्बर 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की थी. जिसकी रिकार्ड इश्यू डेट 18 जनवरी 2023 है. kpi green energy एक स्माल कैप सेकटर की कंपनी है, चलिए जानते हैं की इस कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है.

बोनस शेयर की डेट

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को बोनस इश्यू का रिकार्ड डेट तय किया गया है, कंपनी योग्य निवेशकों को 10 रूपये फेस वैल्यू एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की बात की है, चूँकि कंपनी T+1 कैटेगरी में है इसलिए बोनस इश्यू के लिए बोनस इश्यू रिकार्ड डेट और एक्स डेट सेम है.

यह पढ़ें Stock Market : इन छोटी कंपनी के शेयर एक महीने में 57 रूपये से 157 में पहुंचे

कैसा है कंपनी का प्रदर्शन

वर्तमान में 859 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 61 फीसदी तक बढ़ें हैं, पिछले 6 महीने की रिकार्ड देखें तो कंपनी के शेयर्स में 14 फीसदी का उछाल आया है, हालाँकि 2023 निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है कंपनी के शेयर इस साल 5 फीसदी तक नीचे गिरे हैं. जो एक अच्छी खबर नहीं है, बात करें kpi green energy के शेयर की 52 वीक हाई की तो 975 रूपये रखा है वहीँ 370.75 रूपये तक नीचे गिरा है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment