म्यूचुअल फंड में अल्फ़ा और बीटा क्या होता है, जानकारी ना होने पर हो सकता है नुकशान

अगर आप एक म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो निवेश से पहले अल्फा, बीटा, आर स्क्वेयर्ड, स्डान्डर्ड डेविएशन और शार्प रेशियो के बारे में पूरी जानकारी रखना आवश्यक है, वरना म्यूचुअल फंड निवेश में नुकशान उठाना पड़ सकता है. आज हम बात करेंगें की Mutual Fund में Alpha और Beta की जिसकी सहायता से आप फंड के रिटर्न की जानकारी ले सकते हैं.

म्यूचुअल फंड में Alpha क्या है

किसी म्यूचुअल फंड ने अपने बैच मार्क से कैसा प्रदर्शन किया है फंड के परफॉर्मेंस को Alpha दर्शाता है, मान लीजिये किसी म्यूचुअल फंड का बैंचमार्क 25 फीसदी है और उस फंड का रिटर्न 30 फीसदी है, यहाँ Alpha 5 फीसदी अधिक है. अगर रिटर्न 20 फीसदी होता तब अल्फ़ा -5 फीसदी होता इससे यह पता चलता की फंड ने निगेटिव प्रदर्शन किया है. इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं की फंड मैनेजर ने फंड को अच्छे से मैनेज किया है या नहीं. म्यूचुअल फंड ने चुनाव में यह जरुरी हो जाता है की आप पॉजिटिव अल्फ़ा को ध्यान में रखकर फंड का चुनाव करें

म्यूचुअल फंड में Beta क्या है

म्यूचुअल फंड में Beta फंड के वोलैटिलिटी को दर्शाता है यानि के फंड का परफॉर्मेंस कितना ऊपर-नीचे होता है, म्यूचुअल फंड में बीटा का बैंचमार्क एक को माना जाता है, मान लीजिये अगर बैंचमार्क एक से अधिक है तब फंड अधिक वोलैटिलिटी है और अगर बैंचमार्क एक से कम है तब फंड कम में वोलैटिलिटी है. यह ध्यान रखना आवश्यक है की फंड की वोलैटिलिटी अधिक होने पर रिस्क बढ़ जाता है. साथ ही रिटर्न के चांस भी बढ़ जाते हैं.

अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश में जोखिम नहीं चाहते तो आपको 1 या इससे भी कम Beta वाले फंड का चुनाव करना चाहिए इससे रिस्क कम हो जाता है, हालांकि रिटर्न भी कम हो जाता है.

अन्य पढ़ें : ये है SIP के लिए 5 बेहतरीन फंड्स, BAF स्कीम्स देती हैं उठापटक में भी दमदार रिटर्न

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment