ये है SIP के लिए 5 बेहतरीन फंड्स, BAF स्कीम्स देती हैं उठापटक में भी दमदार रिटर्न

बाजार में जब भी उठापटक होती है तो बैलेंस एडवांटेज फंड (BAF) निवेशकों के पैसे को डूबने से बचाने का कार्य करती है। हालांकि ऐसे फंड्स पर निवेशकों को इक्विटी के मुकाबले कम रिटर्न प्राप्त होता है, लेकिन डेट फंड्स के मुकाबले ज्यादा रिटर्न का फायदा मिलता है । यहां हमने 5 ऐसे फंड्स के नाम बताए है जिनको आईसीआईसीआई के द्वारा चुना गया है। आपको यह भी बताना चाहेंगे की बीते वर्ष के आखिर में यानी की साल 2022 के अंत नवंबर, दिसंबर में मार्केट में तेजी देखने को मिली थी।

प्रॉफिट बुकिंग का दवाब भी देखने को मिला था, लेकिन अब नए वर्ष के बाद मार्केट में उठापटक देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने 2022 में 51360 के न्यूनतम स्तर को छुआ था जबकि 63284 सेंसेक्स के लिए सबसे उच्चतम स्तर था। ऐसे में जब भी बाजार में उतार-चढ़ाव का समय आता है तो बैलेंस एडवांटेज फंड (BAF) निवेशकों के पैसे को डूबने से बचाने का काम करती है । बाजार में आई गिरावट या अनिश्चितता के दौरान यह फंड्स फायदेमंद साबित होते है। 

यह पढ़ें : Mutual Fund : कौन से म्यूचुअल फंड में निवेश करें, डेट या इक्विटी

BAF क्या होते है?

सामान्य रूप से BAF को Balanced Advantage Fund के नाम से जाना जाता है। बैलेंस एडवांटेज फंड स्कीम के तहत 30 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश किया जाता है जबकि बाकी बचा पैसा डेट स्कीम में निवेश किया जाता है। यह एक तरह का हाइब्रिड म्यूचुअल फंड का प्रकार है। डायनामिक असेट अलोकेशन फंड्स (Dynamic Asset Allocation Funds) के नाम से भी इसे जाना जाता है। इक्विटी और डेट में जरूरत के हिसाब से फंड मैनेजर एलोकेशन को कम ज्यादा भी कर सकते है।

अधिक से अधिक 80 फीसदी तक पैसा इक्विटी में निवेश किया जाता जबकि कम से कम 30 फीसदी निवेश करना आवश्यक है। इसके साथ यदि शेयर फंड मैनेजर को सही भाव में मिलता है तो वह इक्विटी में निवेश को अपने हिसाब से बढ़ा सकता है। लेकिन वह एक्सपोजर को कम भी कर सकता है यदि शेयर की वैल्युएशन बढ़ जाती हैं तो।

यह पढ़ें : Monthly Income Scheme : म्यूचुअल फंड के मंथली इनकम प्लान (MIP) को समझें और निवेश करें

इन 5 फंड्स को चुना गया है

  • Aditya Birla SunLife Balanced Advantage Fund,
  • DSP Dynamic Asset Allocation Fund,
  • Edelweiss Balanced Advantage Fund,
  • HDFC Balanced Advantage Fund,
  • ICICI Prudential Balanced Advantage Fund

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स के रूप में चुना है।

3–5 साल के लिए करें निवेश

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को लेकर किसी भी निवेशकों को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए ऐसा फाइनेंशियल एक्सपर्ट का मानना है। जिसका कारण है की यह बैलेंस एडवांटेज फंड आपको कम समय के लिए निवेश करने पर नेगेटिव रिटर्न दे सकते है। निवेशकों के लिए यह समझना बेहद जरूरी है की बेशक यह फंड इक्विटी से कम रिटर्न देते है लेकिन डेट के मुकाबले यह अधिक रिटेन देते है। यदि आप इन फंड्स में 3 से 5 सालों के लिए निवेश करते हो तो ही आपको बेहतर रिटर्न देखने को मिलेगा।

किस तरह लगता है Balanced Advantage Funds में टैक्स?

आपको यह मालूम होना चाहिए की इक्विटी फंड्स की तरह ही Balanced Advantage Fund में टैक्स लगता है। यदि निवेश की अवधि 12 महीने से कम है तो 15 फीसदी का टैक्स कैपिटल गेन पर लगता है जबकि निवेश की अवधि यदि 12 महीने से ज्यादा है तो 10 फीसदी तक टैक्स लगेगा। हालाँकि 1 लाख रुपए तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर कोई टैक्स नही लगेगा।

यह पढ़ें : Mutual Fund : जानिए म्यूचुअल फंड में ब्याज की दर क्या होती है?

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment