मुँह के बल गिरा यह शेयर, 187 रूपये से 53 पर आ गया

Stock Market : साल 2021 में इजमाइट्रिप Easy Trip Planners का IPO आया था, कंपनी ने इश्यू Price के लिए प्राइज बैंड 187 रूपये रखा था, हालांकि अपने लिस्टिंग तिथि के बाद से Easy Trip Planners के शेयर ने बढ़िया प्रदर्शन किया, परन्तु अभी इस शेयर में बिकवाली की स्थिति बनी हुई है.

402.60 रूपये वाला शेयर अब 53.30 रूपये पर आया

साल 2022 के नवम्बर में Easy Trip Planners Ltd के शेयर भाव 402.60 रूपये थे जो बीते 2 महीने में गिरकर 53.30 रूपये हो गए, वहीँ इस शेयर में लगातार गिरावट का माहौल बना हुआ है, अपने दूसरे कारोबारी दिन में यह शेयर 2 फीसदी तक टुटा, मार्केट बंद होने के समय शेयर प्राइज 53.45 रूपये था जोकि एक दिन पहले के मुकाबले 1.66 फीसदी तक गिरा.

यह पढ़ें : बजट से पहले खरीदें यह शेयर, 18 रूपये है भाव

इजमाइट्रिप होटल व्यवसाय में लाना चाहता है क्रांति

इजमाइट्रिप Easy Trip Planners कंपनी यात्रा और ऑनलाइन होटल बुकिंग के व्यवसाय से जुडी हुई है, ज्ञात हो की इस कंपनी ने cheQin नाम की एप प्लेटफॉर्म का 55 फीसदी अधिग्रहण किया है. जिसके लिए इजमाईट्रिप को 3 करोड़ खर्च करने पड़े.

cheQin प्लेटफार्म के माध्यम से यात्री वास्तविक समय में ही हॉटल के मालिकों से मोल भाव कर सकते हैं. इजमाइट्रिप के CEO और सह संस्थापक निशांत पिट्टी का मानना है की इस टेक्नोलॉजी से होटल व्यवसाय में नई क्रांति आएगी, चूँकि यह अब तक की शुरू हुई एक नई टेक्नोलॉजी है, इससे होटल चैनल को लेकर अपनी दशा मजबूत करने में मदद मिलेगी.

यह पढ़ें : PTC India के शेयर में लगा अपर सर्किट, देखने को मिला भारी उछाल

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment