PTC India के शेयर में लगा अपर सर्किट, देखने को मिला भारी उछाल

शेयर मार्केट में बहुत से शेयर ऐसे होते है जिनमें कभी कभी काफी ज्यादा उछाल देखने को मिलता है। शेयर की कीमतों में अचानक आई तेजी का कारण होता है उन पर लगा हुआ सर्किट। इस लेख में आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसके ऊपर पिछले तीन दिन से अपर सर्किट लगा हुआ जिसकी वजह से उसकी कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। शेयर मार्केट विशेषज्ञों ने भी इस शेयर में आने वाले उछाल के बारे में जानकारी दी थी।

यहां पर हम बात कर रहे है PTC India Ltd के शेयर की जिसमे पिछले 3 दिन से अपर सर्किट की वजह से उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली में स्थित PTC India Ltd कंपनी की स्थापना तारीख 16 अप्रैल 1999 को हुई थी। इसके साथ आज से 19 साल पहले यानी की 8 अप्रैल 2004 को इस कंपनी का IPO जारी हुआ था। फिलहाल आज की तारीख में यह शेयर 116 रुपए पर मार्केट मे ट्रेड कर रहा है। 

यह पढ़ें : रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहा है राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर

यदि आईपीओ के दौरान किसी निवेशक ने इस कंपनी में निवेश किया होता तो उनको आज 178.16 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता। क्योंकि उस समय यह शेयर 41.90 रुपए की कीमत पर मार्केट पर ट्रेड का रहा था। इसके साथ आपको यह भी बताना चाहेंगे की पिछले 5 सालों में PTC India के शेयर अपने निवेशकों को लगभग 19.97 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही 30.44 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को दिया है।

वही अगर पिछले 6 महीने की बात की जाए तो PTC India ने 47.63 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दिया है जबकि आखिर के 1 महीने में 51.87 फीसदी का रिटर्न दिया है। इन सबके साथ मुख्य बात यह है की पिछले 3 दिनों में PTC India Ltd के शेयर में अपर सर्किट लगा हुआ है जिसके चलते 16.61 फीसदी के दर से इस शेयर ने रिटर्न दिया है। तारीख 24 जनवरी 2023 को 4.30 रूपये (3.83%) की बढ़त के साथ 115.50 रूपये पर यह शेयर NSE पर ट्रेड कर रहा है।

यह पढ़ें : Stock Market : इन छोटी कंपनी के शेयर एक महीने में 57 रूपये से 157 में पहुंचे

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment