2025 में कहां तक पहुंचेगा Hindustan Zinc Ltd का शेयर प्राइस

काफी सारे लोगों को शेयर बाजार में निवेश के दौरान यह समझ नही आता है की आखिर कौन सी कंपनी मुनाफे में चल रही है और आने वाले समय में कौन सी कंपनी बेहतर मुनाफा दे सकती है? यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो यहां हम आपको ऐसे कंपनी के बारे में बताने जा रहे है जो वर्तमान समय में काफी अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। साथ ही आने वाले भविष्य में इस कंपनी के शेयर प्राइस में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को जरूर मिलेगी।

हम बात कर रहे है Hindustan Zinc Ltd कंपनी के विषय में जो पिछले कुछ सालों से अपने शेयरहोल्डर्स को काफी अच्छा रिटर्न दे रही हैं। इसके साथ निवेशकों ने भी इस कंपनी में अपना भरोसा कायम रखा हुआ है। आपको बताना चाहेंगे की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी का कार्य जिंक स्टील के माइंस लगाना है। HZL कंपनी वेदांत लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। साथ ही यह कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जस्ता उत्पादक कंपनी है। 

यह पढ़ें : Mutlibagger Stock : 1 लाख रूपये का निवेश एक साल में 52 लाख हो गया

Hindustan Zinc Limited Share Price 2025 क्या रहेगा

वर्तमान समय में HZL के शेयर 350 रुपए से अधिक कीमत पर शेयर मार्केट में ट्रेड कर रहे है लेकिन बात जब वर्ष 2025 की है तो कंपनी की तरफ से शेयर प्राइस टारगेट 425 रुपए को छूने का है। ऐसे में यदि कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तथा अपने लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ते हुए इस टारगेट को प्राप्त करने में सक्षम हो जाती है तो दूसरा HZL Share Price Target 433 रुपए को टच करनेा रहेगा।

इसके अलावा जिस प्रकार से वर्तमान में कंपनी प्रदर्शन कर रही है उस हिसाब से यदि यह आगे बढ़ती रहेगी तो शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार HZL बड़ी आसानी से अपने टारगेट को 2025 आते तक प्राप्त कर लेगी। आपको बताना चाहेंगे की तारीख 24 नवंबर 2006 को HZL ने अपना आईपीओ मार्केट में जारी किया था और उस दौरान 92.06 रुपए इसके शेयर की कीमत थी। इससे आपको खुद ही समझ आ चुका होगा की आज यह कंपनी कितनी आगे बढ़ चुकी होगी।

आईपीओ जब जारी हुआ था तो उस दौरान जिन भी निवेशकों ने इस कंपनी में अपनी रुचि दिखाते हुए निवेश किया होगा आज वह अपनी निवेशित राशि पर अभी तक 284.21% फीसदी का रिटर्न प्राप्त कर चुके होंगे। इसके साथ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर की कीमतों में पिछले 1 साल में 11.74% तक उछाल देखने को मिला है। वही पिछले 6 महीनो में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर 27.57% तक ऊपर जाते हुए दिखाई दिए है।

इन सबके अलावा 1 महीने के अंदर भी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी के शेयर में 10.46% तक उछाल देखने को मिलता है। इसके साथ 2030 वर्ष के लिए भी कंपनी ने यह टारगेट रखा है की शेयर की कीमतों को 900 रुपए तक लेकर जाया जाएं। वही 1000 रुपए के आंकड़े को कंपनी दूसरे टारगेट के रुपए में देख रही है। यदि आप इस लेख को पढ़ने के बाद इस कंपनी में निवेश करने के बारे मे सोच रहे हो तो पहले स्वयं रिसर्च जरूर करें।

यह पढ़ें : Stock Market : बेस्ट मिडकैप स्टॉक, जल्द ही बरसेगा पैसा, इतना होगा टारगेट प्राइज

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment