तगड़े रिटर्न दिलाएंगे ये 5 शेयर, एक्सपर्ट बोल रहें तुरंत खरीदें

Stock buy : कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजे सामने आ रहे हैं, कार्पोरेट अपडेट और नतीजों से पता चल रहा है कि मार्केट की खबरे खुश करने वाली हैं, लोबल सेंटीमेंट्स का भी खाशा असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. बीते कल बाजार का प्रदर्शन बढ़िया रहा, मार्केट ग्रीन सिग्नल के साथ बंद हुआ.

यहाँ फंड हॉउस द्वारा सुझाये गए चुनिंदा स्टॉक को दर्शाया गया है, जिनपर 46 फीसदी की रिटर्न जनरेट किया जा सकता है.

stock market buy share

पॉलीकैब इंडिया (Polycab India)

आईसीआईसीआई डायरेक्ट द्वारा सुझाये गए Polycab India Ltd के शेयर बीते दिन 2812 रूपये के भाव पर बंद हुआ था. इस शेयर को 3380 रूपये की टारगेट प्राइज रखते हुए खरीदने की सलाह फंड हॉउस द्वारा दिया जा रहा है. इस प्रकार 20% की प्रॉफिट बुकिंग इस शेयर से किया जा सकता है.

यह पढ़ें : Stock Market : बेस्ट मिडकैप स्टॉक, जल्द ही बरसेगा पैसा, इतना होगा टारगेट प्राइज

पीवीआर (PVR Limited)

PVR के शेयर कल 1680.10 रूपये के भाव पर बंद हुए थे, ब्रोकरेज फर्म NUVAMA WEALTH द्वारा इस स्टॉक को 2110 रूपये के टारगेट प्राइज में खरीदने की सलाह दी गयी है 25 फीसदी का रिटर्न इस स्टॉक के उत्पन्न किया जा सकता है.

Route Mobile Ltd

NUVAMA WEALTH द्वारा सुझाया गया यह दूसरा स्टॉक है जो बीते दिन 1226 रूपये के भाव पर बंद हुआ था, इस स्टॉक को 1590 रूपये का टारगेट प्राइज लेकर ख़रीदा जा सकता है. इस प्रकार आप 27 प्रतिशत का रिटर्न बना पायेंगें.

केनरा बैंक (Canara Bank Ltd)

319.25 रूपये के प्राइज पर क्लोज हुआ Canara Bank का शेयर भाव 28 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल द्वारा इस शेयर को 410 रूपये के टारगेट प्राइज पर खरीदने की सलाह दी जा रही है.

यह पढ़ें : मुँह के बल गिरा यह शेयर, 187 रूपये से 53 पर आ गया

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance Ltd)

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के शेयर भाव वर्तमान में 411 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं, 600 रूपये के टारगेट प्राइज में इस शेयर को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज फंड हॉउस ICICI Securities द्वारा दिया गया है. इस प्रकार Fusion Micro Finance के शेयर से 46 फीसदी का मुनाफा बनाया जा सकता है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment