Mutual Fund : अच्छे रिटर्न के लिए चुनें फ्लेक्सी कैप फंड्स, Flexi cap fund मतलब तगड़ा मुनाफा

Flexi Cap Fund : इस फंड के साथ अन्य म्यूचुअल फंड, जैसे – मिड कैप, स्माल कैप, लार्ज कैप जैसी मार्केट कैप सीमा नहीं है. लिहाजा लचीलेपन के साथ लम्बे समय के निवेश में बढ़िया रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. इस फंड में कितना हिस्सा स्माल मिड और लार्ज कैप में जाना चाहिए यह निश्चित नहीं होता.

फंड मैनेजर अपनी कुशलता से किसी भी सेक्टर में पैसे लगा सकते हैं, जहाँ उन्हें अधिक रिटर्न की गुंजाइस दिखें, हालांकि लगाए गए पैसे पूरी तरह डायवर्सिफाई होते हैं, ताकि सभी सेकटर में निवेशक के पैसे लगे रहें. और सुरक्षा के साथ अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सके

यह पढ़ें : Monthly Income Scheme : म्यूचुअल फंड के मंथली इनकम प्लान (MIP) को समझें और निवेश करें

फंड मैनेजर के पास किसी भी तरह की पाबन्दी नहीं होती की वे किस फंड कैटेगरी में कितना निवेश करें, हालांकि फ्लैक्सी कैप फंड के तहत 65 फीसदी रकम इक्विटी में निवेश करना जरुरी है, इस फंड की यही खासियत निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

तेजी से बढ़ रहा है Flexi cap fund निवेश

आकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड के फ्लैक्सी कैप फंड में निवेश लागातर बढ़ रहा है आज की तारीख में यह सबसे बड़ी इक्विटी निवेश फंड बन चूका है, इस फंड में फोलियो की बात करें तो 1.25 करोड़ है और इन फोलियो में 2.49 लाख करोड़ रूपये का फंड उपस्थित है, लिहाजा यह इक्विटी एसिट के अंदर सबसे बड़ी इक्विटी मैनेजमेंट फंड बन चुकी है. यह दिसम्बर 2022 तक 5.41 लाख करोड़ थी. फ्लैक्सी कैप फंड Nifty 500 में शामिल कंपनियों में Investment करते हैं.

फ्लैक्सी कैप फंड में है निवेश की आजादी

जैसा की हमने बताया फ्लैक्सी कैप फंड में निवेश के लिए कोई सीमा बाध्य नहीं होती, मिड स्माल और लार्ज के तहत उन कंपनियों में ही निवेश किया जा सकता है जो इस सेक्टरों को पूरा करते हैं और उनमे भी हिस्सा तय होता है., परन्तु फ्लैक्सी कैप इस मामले में पूरी आजादी है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : कौन से म्यूचुअल फंड में निवेश करें, डेट या इक्विटी

क्यों बढ़ रहा है फ़्लेक्सी कैप फंड में निवेश

इस फंड कम रिस्क के साथ बढ़िया रिटर्न मिलता है, फ्लैक्सी कैप फंड्स के पिछले आंकड़ें बेहतरीन रहे हैं, चूँकि इस फंड में फंड मैनेजर कई तरह से फ़िल्टर करके बेहतर से बेहतर कंपनियों का चुनाव करता है और अपनी सूझ-बुझ से फंड को बढ़िया तरीके से मैनेज करता है. साथ ही फ्लैक्सी कैप फंड में निवेश कर मिड कैप, स्माल कैप और लार्ज तीनों का मजा लिया जा सकता है. इसलिए लोगों को यह फंड खूब पसंद आता है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment