पोस्ट आफिस की सभी स्कीम पर 2023 का नया ब्याज दर

अगर आप मार्केट के उतार चढाव से डरते हैं और एक सेफ व सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो पोस्ट आफिस से संबंधित सरकार की विभिन्न छोटी-छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं

यहां हमने 2023 के Post Office Small Savings Scheme Interest Rate के बारे में बताया है, जिसपे नजर डालते हुए आप अपनी निवेश शुरू कर सकते हैं.

1 वर्ष के लिए जमा खाता – इस निवेश में 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है साथ ही त्रैमासिक आधार पर कंपाउडिंग लागु होता है.

2 साल के लिए जमा खाता – इस योजना में 5.5 फीसदी की ब्याज लागु होती है, त्रैमासिक आधार पर कम्पाउंडिंग होती है.

3 साल के लिए जमा खाता – इसमें 5.5 प्रतिशत की ब्याज प्राप्त की जा सकती है, त्रैमासिक आधार पर कम्पाउंडिंग लागु

5 साल की जमा खाता – इसके तहत 6.7 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, कम्पाउंडिंग फ्रीक्वेंसी तिमाही आधार पर होती है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना का सुभारम्भ किया गया, इस योजना के तहत बचत पर 7.6 फीसदी का ब्याज प्राप्त होता है इसमें सालाना आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज लागु होता है.

किसान विकास पत्र - इस योजना के तहत 6.9 फीसदी का ब्याज प्राप्त होता है, साथ ही सालाना आधार पर कम्पाउंडिंग ग्रोथ लागु होता है.

मासिक आय योजना - पोस्ट आफिस के इस स्कीम के तहत 6.6 फीसदी की दर से रिटर्न प्राप्त होता है, वहीँ मासिक रूप से कम्पाउंडिंग लागु होता है.

इन्वेस्टमेंट संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए आर्टिकल के नीचे दिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें