Tax Saving Mutual Funds - ऐसे बचाए टैक्स

ELSS एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जो इनकम टैक्स अधिनियम 18C के तहत डिविडेंट प्रदान करता है 

ELLS फंड से अधिकतम 1,50 लाख रूपये पर टैक्स बचाया जा सकता है 

यह बात याद रखें ELLS म्यूचुअल फंड में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है 

कई प्रकार के Tax Saving Fund है जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड, FD इत्यादि परन्तु परन्तु elss सबसे अधिक रिटर्न देता है

एक्सपर्ट की राय में आपको कौन सा Tax Mutual Fund फंड लेना चाहिए -आगे जानें

Mirae Asset Tax Saver Fund Direct Growth  3 साल में 20% का रिटर्न

Axis Long Term Equity Fund 3 साल में 12% का रिटर्न

ELSS के जरिये केवल टैक्स ही नहीं बचाया जाता बल्कि संपत्ति भी बनाया जा सकता है और महगाई से लड़ा जा सकता है

ELSS Fund  के अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फं, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, नेशनल पेंशन सिस्टम, फिक्स डिपाजिट इत्यादि सभी टैक्स सेविंग स्कीम है

अब पढ़ ही रहे हैं तो जरा अच्छे से पढ़ लीजिये - SIR