बढ़िया कमाई वाले 5 शेयर, ब्रोकरेज फर्म का कहना 34 फीसदी का आएगा बुल रन

Stock Market : बीते कल गुरुवार को बाजार का प्रदर्शन बढ़िया रहा, शुरुवात में उतार-चढाव के साथ चलता हुआ बाजार अंततः हरे निशान पर बंद हुआ, ग्लोबल व घरेलु फैक्टर्स भी बाजार में खाशा असर डाल रहे हैं, कंपनियों के तिमाही नतीजे भी मार्केट में उछाल का कारण बना हुआ है.

ब्रोकरेज हॉउस द्वारा आपके लिए 5 स्टॉक को चुना गया है, जिनमे वर्तमान स्तर से 34 फीसदी की उछाल आने की उम्मीद है.

J K Cement Ltd

वर्तमान में 2760 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे J K Cement के शेयर को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 3260 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखते हुए खरीदने की सलाह दी है, इस प्रकार इस शेयर से 18 प्रतिशत का रिटर्न बनाया जा सकता है.

KPR Mill Ltd

KPR Mill के शेयर बीते कल 582 रुपये के भाव पर बंद हुए, ब्रोकरेज फर्म शेरखान द्वारा इस स्टॉक को 640 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए खरीदने की सलाह दी, इस तरह इस स्टॉक से 58 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा बनाया जा सकता है.

Vinati Organics Ltd

ब्रोकरेज फर्म शेरखान द्वारा Vinati Organics के शेयर को 2500 रुपये के टारगेट प्राइज पर खरीदने की सलाह दी है, स्टॉक एक्सचेंज में Vinati Organics के शेयर्स 1940 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं, प्रति शेयर 560 रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है.

Phoenix Mills Ltd

1360 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे Phoenix Mills के शेयर को ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth द्वारा 1820 रुपये का लक्ष्य रखते हुए खरीदने की सलाह दी गयी है. इस तरह 34 फीसदी का रिटर्न इस स्टॉक से बनाया जा सकता है.

Grasim Industries Ltd

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल द्वारा Grasim Industries के स्टॉक पर निवेश की सलाह दी जा रही है, वर्तमान में 1644.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे Grasim Industries के शेयर को 1900 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए खरीद सकते हैं इस स्टॉक से 256 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा बनाया जा सकता है.

अन्य पढ़ें : Stock Market : इन 20 स्टॉक में कर सकते हैं ट्रेड, तगड़ी कमाई के संकेत

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

2 thoughts on “बढ़िया कमाई वाले 5 शेयर, ब्रोकरेज फर्म का कहना 34 फीसदी का आएगा बुल रन”

Leave a Comment