Mutual Fund : बेटी की जन्म से करें 5000 रुपये की SIP, शादी की उम्र तक बन जायेगा 93 लाख रुपये का फंड

MF Sip Calculator : म्यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) एक जरिया है अपने फाइनेंशियल टारगेट बनाने का और उसे प्राप्त करने का, चाहे वह किसी भी तरह का टारगेट हो, एक्स्ट्रा इनकम, घर, गाड़ी, संपत्ति, शादी इत्यादि, यहां हम बात करेंगें कि अगर आप एक बेटी के पिता है और बेटी की शादी के लिए तगड़ा पैसा जमा करना चाहते हैं, तो इसे किस तरह प्लान करेंगें.

यह पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये की मासिक SIP 1 करोड़ होने में कितना समय लगाएगी

प्रत्येक महीने 5000 की SIP से कितना फंड बनेगा

अगर आप प्रत्येक महीने 5000 रुपये बचाकर बेटी की भविष्य के लिए म्यूचुअल फंड में SIP करते हैं, और 12 फीसदी सालाना का औसत रिटर्न प्राप्त करते हैं. यह SIP बेटी के 25 की उम्र होने तक किया जाता है, तो इन 25 सालों में आप कुल 15,00,000 रुपये जमा कर लेंगें जिसपर 79,88,175 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा, इस प्रकार आप कुल टोटल 94,88,175 रुपये का फंड जमा कर लेंगें.

10,000 रुपये की SIP पर कितना फंड बनेगा

अगर आप अपनी निवेश राशि बढ़ाते हैं और प्रत्येक महीने 10,000 रुपये Mutual Fund में जमा करते हैं. सालाना रिटर्न 12 प्रतिशत ही उत्पन्न करते हैं तब 25 साल में आप 1.89 करोड़ रुपये जुटा लेंगें, जिसपर 30,00,000 रुपये आपका निवेश होगा और 1,59,76,351 रुपये ब्याज की राशि होगी.

चूँकि म्यूचुअल फंड SIP में आप कम्पाउंडिंग ग्रोथ का लाभ उठाते हैं, इसलिए जितना लम्बे समय तक निवेशित रहते हैं उतना अधिक रिटर्न बनाते हैं.

यह पढ़ें : 1000 रुपये की SIP से ऐसे तय करें 50 लाख का सफर

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
3.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment