Five Star Business Finance: हाल ही में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुई कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेस को एक्सपर्ट द्वारा निगेटिव प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि बहुत कम सब्सक्रिप्शन के बावजूद Five Star Business Finance की IPO 468.8 रूपये की कीमत पर लिस्ट हुई थी.
Five Star Business Finance Listing: लिस्टिंग दिनांक से मायूस चल रहे निवेशकों में चेहरे पर रौनक तब आयी जब फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर प्राइज अचानक बढ़ने लगे और इसमें 20 फ़ीसदी की उछाल आयी. यह एक बढ़िया सिगनल था, क्योंकि शेयर में लिस्टिंग के खुश घंटों बाद ही बढ़ोतरी फायदे का सौदा था. 20% की उछाल के साथ शेयर की कीमत 468.8 रूपये से 539 रूपये पर पंहुचा

लिस्टिंग में मिला था डिस्काउंट
ज्ञात हो की कम सब्सक्रिप्शन और महगें वैल्यूएशन के पश्चात फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का आईपीओ 1% के छूट के साथ 468.8 रूपये की कीमत पर लिस्ट हुआ, BSE पर 5% छूट के साथ यह आईपीओ 449.95 रूपये पर लिस्ट हुआ वहीँ अपर प्राइज बेंड 474 रूपये हैं.
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी के बारे में
जैसा की नाम से पता चल रहा है Five Star Business Finance कंपनी का कारोबार गैर-बेंकिग वित्त कंपनी (NBFC) के रूप में हैं. यह कंपनी छोटे मोटे उद्यमों, कारोबार व बिजनेस के लिए सुरक्षित तरीके से लोन मुहैया कराती है. बात करें इस कंपनी की सुरुवात की तो इस कंपनी की शुरुवात 1984 में हुई थी.
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस पर एक्सपर्ट की राय
इस आईपीओ पर एक्सपर्ट की राय अच्छी नहीं है, चूँकि सुरुवाती दौर में ही 20% के उछाल के साथ प्रॉफिट बुक कर लिया गया है रिलायंस सिक्योरिटी के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अराफात सैय्यद का मानना है की उम्मीद के आधार पर आपने प्रॉफिट बुक कर लिया है अब आपको इस शेयर को बेचकर इससे निकल जाना चाहिए
वहीँ ट्रेडिगों के फाउंडर पार्थ न्याती कहते हैं की बढ़े हुए ब्याज दर और कॉम्पटीशन के कारण कंपनी के सब्स्क्रिब्शन में गिरावट आयी है पार्थ न्याती का मानना है की सेम प्राइज पर सेकंडरी मार्केट में अन्य विकल्प मौजूद है जो बेहतर भी है, जिन्होंने लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन किया है उन्हें 460 रूपये पर स्टॉप लॉस लगाकर निकलने की सलाह दी है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
अस्वीकरण
मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद