Kaynes Technology IPO News: आईपीओ की धुँवाधार बरसात हो रही है इसी कड़ी में अगला नाम है Kaynes Technology IPO का जिसे निवेशकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. Kaynes Technology आईपीओ को 34.16 गुना सब्स्क्राइब किया गया है. कंपनी 22-11-2022 को शेयर मार्केट में लिस्टेड हो चूँकि है. कंपनी के IPO को लेकर प्रतिक्रियाएं बढ़िया है. चलिए जानते हैं की आखिर एक्सपर्ट इसके बारे में क्या कहते हैं.

अभय दोशी जोकि unlistedarena.com के फाउंडर हैं बताते हैं की Kaynes Technology आईपीओ को निवेशकों द्वारा बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है आईपीओ प्राइज काफी महगें होने के बावजूद निवेशक बढ़चढ़कर निवेश कर रहे हैं सीधे तौर पर कंपनी 35 से 40 प्रतिशत उछाल के साथ मार्केट में लिस्ट हो रही है.
Kaynes Technology IPO की डिटेल्स
- Kaynes Technology आईपीओ 10 नवंबर को खुला था जो 14 नवम्बर तक सदस्यता के लिए खुला रहा
- इस आईपीओ को 34.16 गुना का अधिक सब्स्क्राइब किया गया
- क्लालिफ़ाइड इंस्टीटूशनल बायर्स बोलियां 98. 47 गुना
- नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स बोलियां 23.07 गुना
- रिटेल सेक्शन बोलियां 4.10 गुना
- Kaynes Technology IPO प्राइज रखी गई है 559 रूपये से 587 रूपये
पढ़ें – Multibagger Stocks: महज 27 पैसे के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति
अस्वीकरण
मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |