Go Digit Insurance IPO: जैसा की नाम से ही पता चल रहा है, गो डिजिटल इंश्योरेंस, Insurance सेक्टर से जुडी कंपनी है जो जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा इसे अनुमति मिल चुकी है, बस SEBI से अनुमित का इंतेज़ार बांकी है.
कंपनी IPO के लिए सेबी को अगस्त के महीने से ही दस्तावेज पेश कर चुकी है परन्तु सेबी द्वारा कुछ चीजों का स्प्ष्टीकरण माँगा गया है जिसके कारण Go Digit Insurance का IPO फ़िलहाल के लिए रुका हुआ है परन्तु जल्द ही यह मामला निपटा लिया जायेगा, नतीजन गो डिजिटल इंश्योरेंस आईपीओ अब ज्यादा इंतेज़ार नहीं कराएगी

Go Digit Insurance IPO के बारे में
Go Digit Insurance IPO प्राइज वैल्यू | 1250 करोड़ |
डिजिटल इंश्योरेंस के ब्रांड अम्बैसडर | विराट कोहली |
Digit Insurance के फाउंडर | कामेश गोयल |
पॉपुलर निवेशक | अनुष्का शर्मा |
निवेशक | कनाडा के अरबपति प्रेम वातसा की Fairfax Group |
Go Digit Insurance कंपनी गैर-लाइफ बीमा क्षेत्र में मौजूद है कंपनी ने नवम्बर 2022 तक 2 करोड़ से भी अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं दी है. बात करें कंपनी के कार्य की तो कार इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इश्योरेंस इत्यादि कम्पनी के कार्य हैं. एक्सपर्ट का मानना है की भारत में नॉन-लाइफ बीमा सेक्टर में बड़ी भारी ग्रोथ आने वाली है. Go Digit Insurance का वैल्यूवेशन 4 अरब डॉलर आँका गया था जब इसने प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर्स से 400 मिलियन डॉलर भिड़ाये थे, ज्ञात हो की कंपनी ने साल 2021-22 में 295.86 करोड़ का नुकशान उठाया है.
यह पढ़ें – Top 20 Intraday Stocks: एक्सपर्ट ने सुझाया इन 20 शेयर पर आज पैसे लगाना, देगा भारी मुनाफा
अस्वीकरण
मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |