शेयर मार्केट में खाता कैसे खोलें?

Share Market me Khata kaise khole: अगर आप शेयर मार्केट में Investment या Trading करना चाहते हैं, तथा शेयर मार्केट से अच्छा-खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास Demat Account होना आवश्यक है. अगर आपका सवाल शेयर मार्केट में खाता कैसे खोलें? हैं, तो मै समझ रहा हूँ की आप शेयर मार्केट में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट कैसे खोलें यह जानना चाहते हैं.

अगर आप खुद से शेयर खरीदना व बेचना चाहते हैं तो आपको डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी, हालांकि अगर आप म्यूचुअल फंड जैसे स्कीम में निवेश करना चाहे तो इसके लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत नहीं है परन्तु अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो शेयर मार्केट में खाता कैसे खोलें? चलिए जानते हैं

शेयर-मार्केट-में-खाता-कैसे-खोलें

शेयर मार्केट/डीमैट खाता कैसे खोलें?

आप DP (Depository Participant) से मिलकर अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं यहाँ आपको KYC के लिए, पैन कार्ड, निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो, और आई डी फ्रूफ देना होता है.

हम यहाँ आपको घर बैठे Online डीमैट अकाउंट खोलने के बारे में बताने वाले हैं जो मुश्किल से 10 मिनट की प्रक्रिया है, इसके बाद आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर पायेंगें

ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

अगर आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको डीमैट अकाउंट प्रोवाइडर ब्रोकर एप जैसे – ICICI Direct Demat Account, Upstox, Zerodha, Angel Broking, 5Paisa, Sharekhan Demat Account, IIFL Demat Account, Motilal Oswal Demat Account इत्यादि के द्वारा डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं.

हम यहाँ Angel Broking, और Groww से डीमैट अकांउट खोलने की सलाह देंगें क्योंकि यहाँ अकाउंट खुलवाना बिल्कुल फ्री है.

शेयर मार्केट में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • हस्ताक्षर
  • सेल्फी

सबसे पहले Angel Broking या Groww के एप या वेबसाइट में जाकर ओपन डीमैट अकाउंट पर क्लिक करें, फिर मांगे जा रहे आवश्यक दस्तावेज की जानकारी भरें.

सारि जानकारी भर लेने के बाद फार्म सबमिट करें, 10 मिनट से लेकर 30 मिनट के बीच आपका अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा और आप online Trading या Investing कर सकते हैं.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ेंशेयर क्या है | शेयर कितने प्रकार के होते हैं

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment