Zomato Share Price: बीते कल गुरुवार को Zomato शेयर भाव लगातार गिरावट का शिकार हुआ, शुरुआत में 70 रूपये 10 पैसे High को टच करते हुए शेयर प्राइज आखिर साम 68 रूपये पे रुका रहा, चूँकि कल शेयर प्राइज उतार-चढाव से काफी दूर था और केवल गिरावट ही नजर आई, intraday traders ने काफी पैसे गवाएं
बात करें 18/11/2022 को Zomato Share Price की तो आज जोमेटो के शेयर 67.80 रूपये से शुरुवात करके 69.35 का High टच किया है, हालांकि अभी बाजार का शुरुवाती पारी है इसलिए Zomato Share Price के भाव में बेहतर उछाल की उम्मीद की जा सकती है.

कल की अपेक्षा आज Zomato के Share Price में काफी उछाल देखने को मिल सकता है, बीते तीन दिनों की बात करें तो इस शेयर ने ट्रेडर्स को काफी पैसे बना कर दिया है आज भी इस शेयर के 2% उछाल के पुरे मौके हैं.
आज शुक्रवार को 70 रूपये तक Zomato Share Price जा सकते हैं. पैसे तब बनते हैं जब शेयरों में उछाल और गिरावट आये आज बाजार सुबह से ही अपने फॉर्म में हैं. इसलिए कहा जा सकता है की आज बाजार का हाल बढ़िया है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद