Share Market : टैक्स में बढ़त ना होने पर बाजार में आएगी तेजी

Stock Market Budget 2023 : CNBC Awaaz के मेनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने मार्केट मूमेंटम और Nifty bank Nifty पर कमाई को लेकर कहा है कि नैस्डेक अहम मेक और ब्रेक स्तर पर आ रहा है. नैस्डेक डबल टॉप के ऊपर निकलता है तब मार्केट 10 फीसदी की तेजी और पकड़ेगी. भारतीय शेयर बाजार में IT सेक्टर के शेयरों में गिरावट के साथ खरीद का माहौल चल रहा है.

Nifty पर क्या होगी रणनीति

अनुज सिंघल का कहना है कि Nifty अपने क्लोजिंग बेल से पहले 200 DEMA को बचा रहा है, निफ़्टी इंट्राडे के लिए 200 DEMA के स्तर पर ठहर रहा है. वर्तमान में निफ़्टी 17623 रूपये के स्तर पर है जबकि 17300 पर 200 DEMA है, कल बाजार दिवस पर भी निफ़्टी 200 DEMA के ऊपर था, निफ़्टी को Higher lows बनाने होंगें, अगर बजट नहीं बढ़ता है तब बाजार में तेजी आएगी.

Nifty bank पर क्या होगी रणनीति

बैंक निफ़्टी पर बात करते हुए अनुज सिंघल कहते हैं कि बाजार बंद होने के आखिरी समय में बैंक निफ़्टी ने बढ़िया तेजी पकड़ी, आखिरी समय में ICICI bank और SBI में जबरजस्त उछाल आया, कल Fifty का निचला स्तर बाजार के लिए मुख्य भूमिका निभाएगा, देखना यह होगा की बजट के बाद बैंक निफ़्टी की क्या स्थिति बनती है, वर्तमान में बिकवाली और खरीद दोनों की स्थिति बनी हुई है.

यह पढ़ें : Stock Market : महज एक महीने के लिए करना है निवेश तो इन स्टॉक पर डालें नजर

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment