Stock Market : महज एक महीने के लिए करना है निवेश तो इन स्टॉक पर डालें नजर

Short Term Investment Stock : बजट से पहले शेयरों में गिरावट ने निवेशकों को सचेत कर दिया है ऐसे में चौकाने रहकर निवेश करना बेहतर होगा, अगर आप कम समय के निवेश में बढ़िया रिटर्न की उम्मीद लगा रहे हैं तो यह समय ठीक है, क्योंकि हाल फ़िलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है जिनमे छोटे समय में बढ़िया रैली की उम्मीद है, फंड हॉउस axis securities द्वारा सुझाये गए कुछ शेयर्स यहां दी गयी है, जिनमे एक महीने के भीतर 16 फीसदी उछाल की उम्मीद है.

Max Healthcare Institute

वर्तमान मूल्य439 रुपया
Buy Range439-441 रुपया
Stop loss425 रुपया
Upside12% –16%

मैक्स हैल्थकेयर इंस्ट्यूट के चार्ट पर तगड़े वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट हुआ है जो सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है शेयर में जल्द ही 503 से 521 रूपये का बुलिश रन दिखने की उम्मीद है.

यह पढ़ें : Stock Market : 56 रुपये वाला यह शेयर 37 हजार के निवेश को बना चूका है 1 करोड़, जानिए पूरा डिटेल

ITC Ltd. के शेयर

वर्तमान शेयर मूल्य345 रुपया
Buy Range344-347 रुपया
Stop loss325 रुपया
Upside9 फीसदी से 13 फीसदी

ITC Ltd में जल्द ही 370 से 385 रूपये टारगेट प्राइज का बुलिश रन देखने को मिलेगा डेली चार्ट में मजबूत बुलिश कैंडल के साथफालिंग चैन के ऊपर ब्रेकआट दिखा है, बढ़िया वॉल्यूम के साथ पार्टिसिपेशन बढ़ने के आसार है शेयर वीकली चार्ट पर हाई और लो बन रहा है. शेयर स्टॉक बुलिश मोड़ पर है.

Chennai Petroleum Corporation

वर्तमान शेयर प्राइज245.85 रुपया
Buy Range244 से 242 रुपया
Stop loss223 रुपया
Upside13 से 16 फीसदी

चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन के मासिक चार्ट पर तगड़े वॉल्यूम के साथ कंसोलिडेशन जोन और मिड टर्म डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट हुआ है पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है और शेयर 268 – 277 रूपये तक बुलिश होंगें

Oil India के Share

वर्तमान मूल्य233.35 रूपये
Buy Range230-225 रुपया
Stop loss216 रुपया
Upside10 प्रतिशत –15 प्रतिशत

इंडियन आयल के मासिक चार्ट पर कंसोलिडेशन रेंज 220-170 के ऊपर ब्रेकआउट किया है. बढ़िया वॉल्यूम के साथ पार्टिसिपेशन बढ़ने की आसार है शेयर बुलिश है जो 251-262 रूपये तक रन करेगा.

अन्य पढ़ें : Stock Market : छोटी कंपनी के शेयर 57 रूपये से 157 पर पहुंचे

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment